Advertisement

Gorakhpur Rural Assembly Seat: सीएम योगी के प्रभाव वाली सीट पर BJP का रहा है कब्जा, इसबार क्या होगा?

गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट गुरु गोरखनाथ मठ के प्रभाव क्षेत्र में आती है. अस्तित्व में आने के बाद से अब तक इस सीट पर केवल बीजेपी का कब्जा रहा है. गोरखपुर ग्रामीण सीट से बीजेपी के विपिन सिंह विधायक हैं.

यूपी Assembly Election 2022 गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट यूपी Assembly Election 2022 गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट
गजेंद्र त्रिपाठी
  • गोरखपुर,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST
  • बीजेपी के कब्जे में रही है यह विधानसभा सीट
  • गुरु गोरखनाथ मठ, योगी आदित्यनाथ का है प्रभाव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्म भूमि गोरखपुर जिले का ग्रामीण क्षेत्र कृषि पर आधारित है. गोरखपुर जिले की एक विधानसभा सीट है गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट. यह क्षेत्र गन्ना उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है. इस क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता अधिक है. इस क्षेत्र में गुरु गोरखनाथ मठ के महंत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रभाव है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

Advertisement

गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में गोरखनाथ मंदिर का प्रभाव बहुत ही ज्यादा है जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) यहां मजबूत रही है. सीएम योगी की क्षेत्र के मतदाताओं पर मजबूत पकड़ है. गुरु गोरखनाथ मठ के प्रभाव क्षेत्र में आने वाली इस सीट पर बीजेपी मजबूत रही है. इस सीट से बीजेपी के विजय बहादुर यादव भी विधायक रहे हैं. विजय बहादुर यादव ने समाजवादी पार्टी के जफर अमीन डक्कू को शिकस्त दी थी. तब बहुजन समाज पार्टी के राम भुवाल निषाद तीसरे और कांग्रेस की काजल निषाद चौथे स्थान पर रही थीं.

2017 के चुनाव का जनादेश

गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट के अस्तित्व में आने के बाद अब तक यहां केवल बीजेपी का ही कब्जा रहा. 2017 के चुनाव में बीजेपी के विपिन सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे विजय बहादुर यादव को मात दी. विजय बहादुर यादव बीजेपी से बगावत कर सपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे थे.

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

आंकड़ों के मुताबिक गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 3 लाख 94 हजार 153 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 91 हजार से अधिक है जबकि करीब 1 लाख 49 हजार महिला मतदाता हैं. गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हर जाति-वर्ग के वोटर हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में किसानों की बहुलता है.

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह का जन्म 10 मार्च 1968 को गोरखपुर में हुआ था. वे 1995 से 2005 तक लगातार ब्लॉक प्रमुख रहे और अब ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. विपिन सिंह की प्रारंभिक शिक्षा कौड़ीराम के सर्वोदय इंटर कॉलेज से हुई. वे स्नातक हैं. विधायक विपिन सिंह की पत्नी नीता सिंह कौड़ीराम की ब्लॉक प्रमुख हैं.

विधायक विपिन सिंह की पत्नी नीता सिंह साल 2005 से 2010 तक भी ब्लॉक प्रमुख रही हैं. विपिन सिंह सरल स्वभाव की वजह से क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं और इनकी गिनती सीएम योगी के करीबी विधायकों में होती है. कृषि बैकग्राउंड से आने वाले विपिन सिंह किसानों में भी अच्छी पकड़ रखते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement