Advertisement

Harish Rawat Profile: हरीश रावत वो नाम, जो ब्लॉक लेवल की राजनीति से केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री तक बना..

हरीश रावत सीएम रहते 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा दोनों सीट से चुनाव हार गए थे. लेकिन हरीश रावत जितनी बार चुनाव हारे अगली बार उतनी ही ताकत से जनता के बीच आए. आज वो प्रदेश की राजनीति में सबसे बड़े नाम बने हुए हैं. 

Harish Rawat Profile Harish Rawat Profile
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST
  • हरीश रावत प्रदेश राजनीति में आज भी बड़े नाम बने हुए हैं
  • उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग है, 10 मार्च को आएंगे नतीजे

Harish Rawat Profile: हरीश रावत उत्तराखंड के उन कद्दावर नेताओं में शुमार हैं, जो अपने प्रतिद्वंदियों से मात खाने, आलाकमान की अनदेखी, तमाम बाधाओं के बावजूद केंद्र में कैबिनेट मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे. हरीश रावत प्रदेश ही नहीं देश की राजनीति में एक बड़ा नाम है. 2017 विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद भी आज वो प्रदेश की राजनीति में सबसे बड़े नाम बने हुए हैं. कांग्रेस के लिए हरीश रावत के बिना उत्तराखंड की राजनीति में आगे बढ़ना मुश्किल है.

Advertisement

हरीश रावत की परिवारिक पृष्ठभूमि

हरीश रावत का जन्‍म 27 अप्रैल 1947 को उत्तराखंड के अलमोड़ा जिले के मोहनारी में एक राजपूत परिवार में हुआ था. उत्तराखंड से अपनी स्‍कूली शिक्षा प्राप्‍त कर उन्होंने लखनऊ विश्‍वविद्यालय से बीए और एलएलबी की उपाधि प्राप्‍त की. हरीश रावत के दो बच्चे हैं. बेटे आनंद सिंह रावत भी राजनीति से जुड़े हैं, जबकि बेटी अनुपमा रावत आईटी सेक्टर से हैं पर राजनीति में भी सक्रिय हैं. 

ब्लॉक लेवल से शुरू किया सियासी सफर

उत्तराखंड की सियासत में हरीश रावत उन नेताओं में शुमार किए जाते हैं जो छोटी इकाई से राजनीतिक सफर शुरू कर आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. हरीश रावत ने अपनी राजनीति की शुरुआत ब्‍लॉक स्‍तर से की और बाद में युवा कांग्रेस के साथ जुड़ गए. 1973 में कांग्रेस की जिला युवा इकाई के प्रमुख चुने जाने वाले वो सबसे कम उम्र के युवा थे. उन्होंने अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण और सल्ट में राजनीति को करीब से देखा. हरीश रावत पहली बार 1980 में केंद्र की राजनीति में शामिल हुए. 1980 में वो अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुने गए. उन्हें केंद्र में श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री बनाया गया. उसके बाद 1984 व 1989 में भी उन्होंने संसद में इसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. 

Advertisement

1990 में हरीश रावत संचार मंत्री बने

1990 में हरीश रावत संचार मंत्री और मार्च 1990 में राजभाषा कमेटी के सदस्‍य बने. 1992 में उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का महत्वपूर्ण पद संभाला, जिसकी जिम्मेदारी वो 1997 तक संभालते रहे. 1999 में हरीश रावत हाउस कमेटी के सदस्‍य बने. 2001 में उन्‍हें उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस का अध्‍यक्ष बनाया गया. 2002 में वो राज्‍यसभा के लिए चुन लिए गए. 2009 में वो एक बार फिर लेबर एंड इम्प्‍लॉयमेंट के राज्‍यमंत्री बने. साल 2011 में उन्‍हें राज्‍यमंत्री, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण इंडस्ट्री के साथ संसदीय कार्यमंत्री का कार्यभार सौंपा गया. वो यूपीए के शासन में केंद्रीय मंत्री भी रहे. 30 अक्टूबर 2012 से 31 जनवरी 2014 तक जल संसाधन मंत्रालय उनके पास रहा. 
 
सीएम की कुर्सी तक कैसे पहुंचे हरीश रावत?

उत्तराखंड राज्य की स्थापना 9 नवंबर 2000 को हुई थी. प्रदेश को नित्यानंद स्वामी और भगत सिंह कोश्यारी के रूप में भाजपा ने अंतरिम सरकार में मुख्यमंत्री दिए. राज्य निर्माण के बाद हरीश रावत प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए और उनकी अगुवाई में 2002 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को बहुमत प्राप्त हुआ और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. नारायण दत्त तिवारी के मुकाबले मुख्यमंत्री पद की दावेदारी से बाहर होने के बाद उसी साल नवंबर में रावत को उत्तराखंड से राज्यसभा के सदस्य के रूप में भेजा दिया गया था. 

Advertisement

क्या हरीश रावत के लिए लालकुआं सीट रहेगी सुरक्षित या संध्या डालाकोटी बनेंगी मुसीबत? 

2012 में कांग्रेस के प्रदेश में एक बार फिर सत्ता में आने के बाद उनका नाम मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चलता रहा, लेकिन इस बार भी पार्टी आलाकमान ने उनकी दावेदारी को नकार दिया और उनकी जगह विजय बहुगुणा को तरजीह दी गई. बहुगुणा के सत्ता संभालने के बाद से लगातार प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें चलती रहीं. जून-2013 में आई प्राकृतिक आपदा से निपटने में राज्य सरकार की कथित नाकामी के आरोपों के चलते उनको हटाकर हरीश रावत को मुख्यमंत्री की कमान सौंपी गई.

हरीश रावत उत्तराखंड के 7वें मुख्यमंत्री रहे. उनके कार्यकाल में बाधाएं आती रहीं. वो तीन बार मुख्यमंत्री बने, लेकिन कभी भी पूरे पांच साल के लिए नहीं. वो सबसे पहले 1 एक फरवरी 2014 को उत्तराखंड के सीएम बने, लेकिन 27 मार्च 2016 को राष्ट्रपति शासन लग गया. इसके बाद 21 अप्रैल 2016 को दोबारा सीएम बने, लेकिन एक दिन बाद फिर से राष्ट्रपति शासन लागू हो गया. इसके बाद 11 मई 2016 को फिर से उन्हें सीएम की कुर्सी मिली और 18 मार्च 2017 तक वो सीएम रहे. 


स्टिंग ऑपरेशन के बाद बैकफुट पर आए...
 
हरीश रावत सीएम रहते 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा दोनों सीट से चुनाव हार गए थे. लेकिन हरीश रावत जितनी बार चुनाव हारे अगली बार उतनी ही ताकत से जनता के बीच आए. हरीश रावत जब मुख्यमंत्री थे तो उनकी कैबिनेट के मंत्री समेत 9 विधायक सरकार गिरा कर भाजपा में शामिल हो गए. हालांकि हरीश रावत कोर्ट में उन सभी बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कराने और बहुमत साबित कर अपनी सरकार बचाने में कामयाब हो गए पर कुछ ही समय बाद एक स्टिंग ऑपरेशन ने उनको बैकफुट पर ला दिया, जिससे उनकी पूरे प्रदेश में खूब किरकिरी हुई. नतीजा ये हुआ कि वो आगामी 2017 के चुनाव में दो सीट से चुनाव लड़ने के बावजूद दोनों सीटों से हार गए.

Advertisement

हरक सिंह पर बोले हरीश रावत- मैं नो एंट्री का बोर्ड लगाने वाला कौन हूं?

हार के बाद फिर क्यों बने कांग्रेस की जरूरत? 

2019 के चुनाव में राजनीतिक जानकारों ने उत्तराखंड की जिस अकेली सीट पर कांग्रेस की जीत का अनुमान लगा रहे थे उसमें कांग्रेस की सबसे बड़ी हार हुई. पार्टी के सबसे बड़े नेता हरीश रावत को नैनीताल सीट पर तीन लाख 39 हजार से भी ज्यादा मतों से हार का सामना करना पड़ा. रावत के राजनीतिक करियर की ये अब तक की सबसे बड़ी हार थी और इस चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर वो सबसे ज्यादा अंतर से पराजित हुए. इस हार के बाद लगने लगा कि हरीश रावत का सियासी करियर खत्म हो गया है पर उसके बाद हरीश रावत ने दोबारा आज अपने आपको सत्ता की दौड़ में लाकर खड़ा कर दिया है. कांग्रेस पार्टी को उनकी जरूरत है. उत्तराखंड के रण में हरीश रावत की अहमियत इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि वो कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. फिलहाल प्रदेश में उनके जितना सियासी अनुभव वाला कोई नेता कांग्रेस के पास नहीं है. 3 बार मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष रहे हरीश रावत उत्तराखंड में कांग्रेस की रीढ़ माने जाते हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement