Advertisement

Covid Effect: अमित शाह ने बंद किया डोर-टू-डोर कैंपेन, 25 मिनट का प्रोग्राम 5 मिनट किया

यूपी में चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इसी बीच गृहमंत्री अमित शाह ने कोविड को देखते हुए अपना घर-घर जाकर प्रचार अभियान बंद कर दिया है. दरअसल इससे कोविड के दिशा निर्देशों का उल्लंघन हो रहा था.

अमित शाह ने डोर-टू-डोर कैंपेन बंद किया. (फाइल फोटो) अमित शाह ने डोर-टू-डोर कैंपेन बंद किया. (फाइल फोटो)
श्रेया चटर्जी
  • नई दिल्ली/देवबंद/सहारनपुर,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST
  • कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया फैसला
  • कैराना में प्रचार के बाद हुई थी आलोचना

कोरोना संक्रमण को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने डोर-टू-डोर कैंपेन बंद कर दिया है. साथ ही उन्होंने अपने 25 मिनट के कार्यक्रम की अवधि भी कम करते हुए इसे महज 5 मिनट कर दिया है. दरअसल, प्रचार के दौरान भीड़ बढ़ने के कारण कोविड की गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा था.

बता दें कि हाल ही में अमित शाह ने यूपी के कैराना में घर-घर जाकर प्रचार किया था. इसके बाद वह शनिवार को देवबंद में चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे. बता दें कि कैराना में कैंपेन को लेकर विपक्ष समेत आमजन की सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रया सामने आई थी. 

Advertisement

गृहमंत्री अमित शाह के पर्चे बांटने को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा था कि बीजेपी कोरोना बांट रही है. इसके साथ ही लोगों ने भी सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी प्रतिक्रया जाहिर की थी. 


यूपी के देवबंद में था कैंपेन


बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को यूपी के देवबंद में कैंपेन करने पहुंचे थे. भाजपा के लिए प्रचार करते हुए अमित शाह देवबंद के MBD चौक पर पहुंचे. यहां उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील की. इसके बाद बढ़ती भीड़ को देखते हुए अमित शाह ने अब प्रचार के दौरान एहतियात बरतते हुए फैसला लिया है कि वह चुनाव प्रचार के लिए अब घर-घर जाकर अभियान नहीं चलाएंगे. 

'गाइडलाइन का पालन करना जरूरी'

सहारनपुर के IIMT कॉलेज में अमित शाह ने कहा कि कोविड -19 के कारण कुछ दिशा-निर्देशों का हमें पालन करना है. मैं देवबंद गया, लेकिन भारी संख्या में लोगों के आने के कारण मुझे देवबंद और मुजफ्फरनगर में अपना कार्यक्रम रोकना पड़ा. मुझे उन सभी लोगों के लिए खेद है, जिन्होंने डोर-टू-डोर कैंपेन में मेरा इंतजार किया.

Advertisement

'यूपी की जनता ने पिछली बार आशीर्वाद दिया'


सहारनपुर में लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि हमने पहले ही बोला था यूपी से गुंडे और माफिया भगाएंगे. यूपी में हमने वैसा करके दिखाया. साथ ही कहा कि पिछले चुनाव में सपा-बसपा-आरएलडी एकत्र हुए, लेकिन हमने कहा कि भले सब इकट्ठा हो जाएं, लेकिन बीजेपी जीतेगी. यूपी की जनता ने हम पर भरोसा दिखाया. चुनाव में हमें खूब आशीर्वाद दिया. 

'यूपी से माफिया भाग गए या सपा के उम्मीदवार'


सहारनपुर में अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब यूपी में सपा और बसपा का शासन था, तो इस प्रदेश का संचालन माफिया राज कर रहा था. उन्होंने कहा कि भले ही आजम खान हों या इमरान मसूद. इनका राज था. वहीं अमित शाह बोले कि अब यूपी से माफिया या तो भाग गए हैं या जेल में हैं या अखिलेश की उम्मीदवार सूची में हैं.

'अखिलेश पीसी कर बताएं उन्होंने कितने कॉलेज खोले'


अमित शाह ने कहा कि मैं अखिलेश बाबू से बसपा के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए कहता हूं और हमें बताएं कि उन्होंने कितने इंजीनियरिंग या मेडिकल कॉलेज खोले हैं. लेकिन हम बता सकते हैं कि भाजपा ने अपने पिछले घोषणापत्र के 95 फीसदी वादों को पूरा किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement