Advertisement

लखनऊ: कांग्रेस का परिवर्तन संकल्प सम्मेलन, इमरान प्रतापगढ़ी बोले- यह चुनावी शंखनाद

इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) कहना है कि अल्पसंख्यक समाज का यह सम्मेलन सरकार को उखाड़ फेंकने तक चलेगा. इसके साथ ही यह सम्मेलन चुनावी कार्यक्रम है और यह चुनाव की शुरुआत है.

कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी (ट्विटर) कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी (ट्विटर)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST
  • सम्मेलन के जरिए मुस्लिमों को साधने की कोशिश में कांग्रेस
  • अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन हैं इमरान प्रतापगढ़ी
  • सरकार को सत्ता से उखाड़ने तक सम्मेलन जारी रहेगाः प्रतापगढ़ी

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गए हैं. एक ओर जहां बीजेपी-सपा-बसपा प्रदेश में ब्राह्मण और ओबीसी जातियों को साधने में जुटी हैं तो कांग्रेस की नजर मुस्लिम समुदाय के वोटों पर है. इस बीच कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने तक अल्पसंख्यक समाज का यह सम्मेलन चलेगा.

Advertisement

लखनऊ में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने तक अल्पसंख्यक समाज का यह सम्मेलन चलेगा. यह चुनावी शंखनाद है. कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग ने परिवर्तन संकल्प सम्मेलन का आयोजन सोमवार को किया था.
 
राजधानी के कांग्रेस कार्यालय पर अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी परिवर्तन संकल्प सम्मेलन में पहुंचे. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता पहुंचे. इमरान के मुताबिक, अल्पसंख्यक समाज का यह सम्मेलन सरकार को उखाड़ फेंकने तक चलेगा. इसके साथ ही यह सम्मेलन चुनावी कार्यक्रम है और यह चुनाव की शुरुआत है.

— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) September 6, 2021

इसे भी क्लिक करें --- 'सपा-बसपा-कांग्रेस को वोट देना पाप है, उन्हें मंदिर जाने में डर लगता है', बोले यूपी बीजेपी अध्यक्ष

अल्पसंख्यक विभाग का चुनावी कार्यक्रमः प्रतापगढ़ी

Advertisement

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग का चुनावी कार्यक्रम है. अल्पसंख्यक सम्मेलन मौजूदा सरकार को सत्ता से उखाड़ने तक यह जारी रहेगा. ब्राह्मण सम्मेलन से ज्यादा न्याय नहीं मिलेगा. पीड़ितों को न्याय दिलाने से सम्मान बढ़ेगा.

प्रतापगढ़ी ने कहा कि विवेक तन्खा ने खुशी दुबे को चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है. ब्राह्मण समझता है कि कौन उनकी मदद कर रहा है. किसानों के मुद्दे पर प्रतापगढ़ी ने कहा कि किसानों के लिए राहुल गांधी ने सबसे पहले ट्रैक्टर चलाया था.

कांग्रेस ने सोमवार को अल्पसंख्यक सम्मेलन के जरिए अपने चुनावी अभियान शुरू कर रही है. कांग्रेस अन्य दलों खास कर सपा से बढ़त बनाने में लगी है. अब तक सपा, बसपा और बीजेपी ने अभी तक कोई अल्पसंख्यक सम्मेलन नहीं किया है. एक तरह से सपा के कोर वोटर समझे जाने वाले मुस्लिम मतदाताओं को कांग्रेस अपने पाले में लाने की कोशिश है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement