Advertisement

सपा नेताओं के घर इनकम टैक्स के छापे, अखिलेश बोले- अभी तो ED और CBI भी आएगी

अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आएंगे, दिल्ली से बड़े-बड़े नेता उत्तरप्रदेश में आएंगे. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स के लोग भी अब यहां पर चुनाव लड़ने आ गए. अभी तो ED और CBI भी आएगी.

संतोष शर्मा
  • रायबरेली,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • अखिलेश बोले, 'अभी दिल्ली से बड़े बड़े नेता आएंगे'
  • चुनाव से ठीक पहले जानबूझकर की गई ये कार्रवाई

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ औऱ मऊ में सपा नेताओं पर शनिवार को हुई छापेमार पर रायबरेली में कहा कि चुनाव से पहले यह सब जानबूझकर किया गया है. ये सब पहले भी हो सकता था, लेकिन चुनाव से पहले यह कार्रवाई बताती है कि बीजेपी सरकार भेदभाव से काम करती है. इस बात को उत्तरप्रदेश की जनता अब समझ चुकी है.

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आएंगे, दिल्ली से बड़े-बड़े नेता उत्तरप्रदेश में आएंगे. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स के लोग भी अब यहां पर चुनाव लड़ने आ गए. अभी तो ED और CBI भी आएगी. हमें तो इस सबका पहले से ही इंतजार था. अखिलेश ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई चुनाव से पहले आएगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का हार का डर जितना बढ़ता जाएगा, विपक्षियों पर छापों का दौर भी उतना बढ़ता जाएगा. फिर भी सपा का रथ व हर कार्यक्रम बदस्तूर चलता जाएगा.

 

बता दें कि शनिवार को मऊ के समाजवादी पार्टी प्रवक्ता राजीव राय, लखनऊ के जैनेंद्र यादव और मैनपुरी के मनोज यादव के घर शनिवार की सुबह इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा. इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि राजीव राय पार्टी के प्रवक्ता हैं और वह इनकम टैक्स दाखिल करते रहे हैं, अगर कोई पहले दिक्कत रही होगी तो जांच पहले क्यों नहीं हुई. जब रिटर्न भरा था. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और बंगाल में किस तरह केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया. ये सब जानते हैं. बता दें कि जैनेन्द्र यादव उर्फ नीटू अखिलेश यादव के ओएसडी (OSD) हैं.

Advertisement

'सरकार के फैसलों से जनता पर संकट आया'

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार के फैसलों से जनता पर संकट आया है. इस सरकार ने सिर्फ लोगों को परेशान किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है. कांग्रेस का पुराना इतिहास उठा कर देखिए, जब भी डराना होता था तो इन्हीं संस्थाओं का इस्तेलमाल कर डराया जाता था. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने जनता को परेशान किया है. लेकिन अब जनता ने फैसला कर लिया है कि बीजेपी का खात्मा करना है.

अखिलेश बोले- भेदभाव से काम करती है बीजेपी 

सपा सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी कह रही थी कि हम रामराज्य लाएंगे. लेकिन जो समाजवाद का रास्ता है, वही रामराज्य लाएगा. अगर समाजवाद आ जाए तो वही राम राज्य है. अखिलेश ने कहा कि बिना समाजवाद आए रामराज्य नहीं आ सकता. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार भेदभाव से काम करती है. इस सरकार के कार्यकाल में किसानों का लगातार अपमान हुआ है. किसान आंदोलन को लगातार कुचलने की कोशिश की. यूपी की जनता बदलाव को तैयार है.

गंगा में सीएम के डुबकी न लगाने पर अखिलेश का तंज


वाराणसी में सीएम योगी के गंगा में डुबकी नहीं लगाने पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि हमारे सीएम को पता है कि मां गंगा की सफाई नहीं हुई है. इसलिए उन्होंने डुबकी नहीं लगाई. उन्होंने कहा कि सीएम जानते हैं कि यमुना औऱ गोमती का गंदा पानी गंगा में जा रहा है. 

Advertisement

सपा नेताओं के घर 5 घंटे तक चली छापे की कार्रवाई

बता दें कि छापेमार की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने कई अहम दस्तावेज जब्त किए. टीम ने 5 घंटे तक कार्रवाई की. हालांकि अभी भी मौके पर अधिकारी मौजूद हैं. हालांकि इनकम टैक्स की टीम नीटू यादव के घर से बाहर निकल चुकी है. इस दौरान इनकम टैक्स विभाग के 6 अधिकारी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि यहां से टीम को कुछ जरूरी कागजात हाथ लगे हैं. इसमें हार्ड डिस्क, बैंक डिटेल्स, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस शामिल हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement