Advertisement

UP Chunav: बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने किया योगी का समर्थन बोले- अयोध्या के मुसलमान भी देंगे वोट

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: इकबाल अंसारी ने दावा किया कि सीएम योगी अयोध्या में विकास को और बढ़ाएंगे. अयोध्या का मुसलमान भी योगी को वोट करेगा.

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
अभिषेक मिश्रा
  • अयोध्या,
  • 13 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST
  • सदर सीट से संख्या नंबर 275 से चुनाव लड़ेंगे योगी!
  • साधु, संत और महंतों ने किया योगी का समर्थन

उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है. आजतक को सूत्रों से मिली जानकारी है कि बीजेपी आलाकमान ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के लिए अयोध्या सीट फाइनल कर दी है. अब बस इसके औपचारिक ऐलान पर मुहर लगनी बाकी है. इसी बीच योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने का बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) ने समर्थन किया है. 

Advertisement

इकबाल अंसारी  ने दावा किया कि सीएम योगी अयोध्या में विकास को और बढ़ाएंगे. अयोध्या का मुसलमान भी योगी को वोट करेगा. हमारी कौम योगी के साथ है, 5 साल में बहुत बदलाव आया है. बीजेपी की सरकार में मुसलमानों को किसी तरह की तकलीफ नहीं हुई है और न ही किसी तरह का कोई दंगा नहीं हुआ है.

'अयोध्या में विकास अब शुरू हुआ है'
इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या में विकास अब शुरू हुआ है. जनता की मांग है कि योगी चुनाव लड़ें. अयोध्या में विकास अब शुरू हुआ है, पहले रोजगार की जरूरत है फिर मंदिर, मस्जिद.

संतों में देखी जा रही है खुशी की लहर
सीएम योगी के नाम पर मुहर लगने के बाद अयोध्या में खुशी की लहर है. संत समाज के लोग इससे खुश हैं. संत परमहंस ने लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया है. संत परमहंस ने कहा कि रामभक्तों पर गोली चलाने वाले और अयोध्या की उपेक्षा करने वाले लोग सीएम योगी का मुकाबला नहीं कर पाएंगे. संतों के मुताबिक, सीएम योगी ने 5 साल में तस्वीर बदली है और अयोध्या का पूरा विकास योगी ही कर सकते हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement