Advertisement

Jalaun Result 2022 : कालपी की लड़ाई सपा ने जीती; उरई और माधौगढ़ में बरकरार रहा बीजेपी का कब्ज़ा

Jalaun Assembly Seats Result 2022 : जालौन जिले की तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा, सपा और बसपा के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिली. अंत में दो सीट पर जीत का सेहरा बीजेपी के सिर बंधा, जबकि एक सीट सपा के खाते मे गई. जानें किस सीट पर कौन कितने वोट से जीता...

जालौन की तीनों सीट पर कुल वोट प्रतिशत 59.25% रहा जालौन की तीनों सीट पर कुल वोट प्रतिशत 59.25% रहा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST
  • जालौन की तीनों सीट पर कुल 59.25% वोट पड़े
  • सबसे अधिक मतदान उरई सीट पर देखने को मिला
  • भाजपा ने मौजूदा विधायकों पर ही लगाया दांव

जालौन जिले की तीनों विधानसभा सीटों का परिणाम आ चुका है. कालपी की सीट पर अंत समय तक संघर्ष चलता रहा और सपा के विनोद चतुर्वेदी ने जीत दर्ज की. वहीं उरई और माधौगढ़ पर बीजेपी का कब्जा बना रहा. 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में इस जिले की तीनों सीट कालपी, माधौगढ़ और उरई पर भाजपा ने कब्जा जमाया था.

Advertisement

जानें जालौन जिले की किस सीट पर कौन है जीता

कालपी सीट (Kalpi Seat Assembly Election Result 2022) का परिणाम

कालपी की सीट का संघर्ष अंतिम समय तक रोचक बना रहा. इस सीट से सपा के विनोद चतुर्वेदी को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के छोटे सिंह से कड़ी चुनौती दी. अंत में विनोद चतुर्वेदी ने 2,816 वोटों से जीत दर्ज की. विनोद चतुर्वेदी को 69,782 वोट मिले हैं, जबकि छोटे सिंह को 66,966 वोट मिले हैं. इस सीट पर बसपा के श्याम लाल 64,683 वोट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी उमाकांति को 15,195 वोट मिले हैं.

उरई सीट (Orai Seat Assembly Election Result 2022) का परिणाम

उरई सीट पर भाजपा के गौरी शंकर ने 37,648 वोट से जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 1,28,644 वोट मिले हैं. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के दयाशंकर वर्मा 90,996 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इस सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सत्येंद्र प्रताप को 38,638 वोट और कांग्रेस की उर्मिला देवी सोनकर खबरी को 4,650 वोट मिले हैं. 

Advertisement

माधौगढ़ सीट (Madhaugarh Seat Assembly Election Result 2022) का परिणाम

माधौगढ़ सीट पर वोटों की गिनती के बाद बीजेपी के मूल चंद्र सिंह 34,974 वोट से जीत गए. जबकि शुरुआती रूझान में आगे रहने वाली बसपा की शीतल कुशवाहा दूसरे स्थान पर रहीं. मूल चंद्र सिंह को कुल 1,05,231 वोट मिले, जबकि शीतल कुशवाहा 70,257 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहीं. वहीं सपा के राघवेंद्र प्रताप सिंह 63,035 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

यमुना, बेतवा और पहुज नाम की तीन नदियों से घिरे जालौन जिले का इतिहास खंगालने जाएंगे तो आपको महाभारत में भी इस इलाके का जिक्र मिलेगा. इस बार यहां 20 फरवरी को तीसरे चरण में मतदान हुआ. जिले की तीनों सीट पर मिलाकर वोट प्रतिशत 59.25% रहा. सबसे अधिक वोट उरई सीट पर 60.66% पड़ा. वहीं कालपी सीट पर 59.84% और माधौगढ़ सीट पर 57.30% मतदान हुआ

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement