Advertisement

Bagpat: हंगामा कर रहे रालोद कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, पथराव से अफरातफरी

बागपत से आरएलडी कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा करते हुए तस्वीरें सामने आई है. दरअसल  बागपत में काउंटिंग स्थल के बाहर हंगामा कर रहे आरएलडी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसके बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं की तरफ पुलिस पर जमकर पथराव किया गया. ऐसे में मतदान केंद्र के बाहर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

Ruckus by RLD workers in Bagpat Ruckus by RLD workers in Bagpat
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST
  • बागपत में काउंटिंग स्थल के बाहर हंगामा
  • आरएलडी कार्यकर्ताओं ने किया पथराव

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के परिणाम की तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ होती जा रही है. फिलहाल भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाते हुए दिख रही है. इस बीच कई जगहों पर पार्टियों के बीच तगड़ी फाइट भी चल रही है. ऐसे में कई जगहों से हंगामे की भी खबरें भी सामने आ रही हैं. अपने-अपने प्रत्याशियों का समर्थन करते हुए कार्यकर्ता बेकाबू होते नजर आ रहे हैं

Advertisement

अब बागपत से आरएलडी कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं. दरअसल बागपत में काउंटिंग स्थल के बाहर हंगामा कर रहे आरएलडी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसके बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं की तरफ पुलिस पर जमकर पथराव किया गया. ऐसे में मतदान केंद्र के बाहर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

एसपी बागपत नीरज कुमार अपने बयान में कहा है कि रालोद कार्यकर्ताओं द्वारा पथराव की वजह से कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं. घायल पुलिसवालों का मेडिकल कराया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पुलिस लाठीचार्ज में कई आरएलडी कार्यकर्ताओं को भी हल्की चोटें आई हैं. उनका भी इलाज कराया गया है.

खबर है एसपी बागपत और डीएम बागपत ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर घर वापस भेज दिया है. बागपत एसपी नीरज कुमार जदोंन ने बताया कि लाठीचार्ज और पथराव की वीडियोग्राफी की गई है. इसके जरिए बवाल करने वाले अराजक तत्वों की पहचान कर उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement