
यूपी की सियासी पिच पर किसानों के लिए सबसे ज्यादा बैटिंग करने वाली रालोद इस बार चुनावी मैदान में जोशीली नजर आ रही है. एक तरफ रालोद के नेता जयंत चौधरी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से हाथ मिला लिया है तो दूसरी तरफ ये भी समझा जा रहा है कि किसान नेता राकेश टिकैत का उन्हें समर्थन मिल रहा है. ये सवाल आजतक से खास बातचीत में जयंत से पूछा गया तो उन्होंने पुराने रिश्तों का हवाला दिया.
इंटरव्यू के दौरान जयंत चौधरी से पूछा गया, क्या राकेश टिकैत से आपकी अंदरखाने कोई बातचीत चल रही है? इस पर जयंत ने जवाब दिया, ''किसानों की नाराजगी दूर नहीं हुई है. किसान वोट की चोट देंगे. राकेश टिकैत से अंदरखाने की कोई बात नहीं है. वो किसान घाट आए थे, हमारे पुराने रिश्ते हैं.''
बता दें कि 23 दिसंबर को जयंत चौधरी के दादा और पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती थी. इस मौके पर एक हवन कार्यक्रम में जयंत चौधरी के साथ राकेश टिकैत नजर आए थे. इस तस्वीर के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.
'पंचायत आजतक लखनऊ' कार्यक्रम में इस तस्वीर को लेकर राकेश टिकैत से भी सवाल किया गया कि जयंत आपके कान में क्या कह रहे थे. टिकैत ने इस पर जवाब दिया कि वो कह रहे थे घी ठंडा हो गया है, इसे गर्म करना है, आप सामग्री ज्यादा डालिए, मैं घी ज्यादा डालता हूं.
राकेश टिकैत को देंगे टिकट?
टिकट पर जयंत चौधरी ने कहा कि हम किसानों को ही टिकट देंगे. जयंत ने कहा कि राकेश जी की कोई राजनीतिक महत्वकांक्षा नहीं है. उन्होंने राजनीति में दखल न देने का ऐलान किया है. वो किसानों की आवाज बनकर काम करना चाहते हैं. बता दें कि राकेश टिकैत खुद भी स्पष्ट कर चुके हैं कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे.
जयंत ने ये भी कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो किसानों के सम्मान में मेरठ में एक स्मारक बनाएंगे. जो किसान शहीद हुए हैं उन्हें सम्मान दिया जाएगा, एक करोड़ की सहायता राशि दी जाएगी.