
UP Elections 2022: जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है. 17 उम्मीदवारों इस लिस्ट में जेडीयू ने जौनपुर के मल्हनी से बाहुबली नेता और पूर्व सांसद रहे धनंजय सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.
यूपी में बचे पांच चरणों के चुनाव के लिए जदयू ने बुधवार को जारी सूची में फर्रुखाबाद सदर, बिसवा, रामपुर खास, सलोन (सुरक्षित), जलालपुर, तमकुहीराज, पथरदेवा, डुमरियागंज, फेफना, कुशीनगर, वाराणसी कैंट, भदोही, मुगलसराय, मल्हनी, मुंगरा-बादशाहपुर, जहूराबाद और मझवा विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
बता दें कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव हो रहे हैं. इनमें से पहला चरण में 10 फरवरी को 58 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है जबकि दूसरे चरण के तहत 55 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान हो चुका है.
अब तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7वां चरण 7 मार्च को संपन्न होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे.
यूपी विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है. ऐसे में 14 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है.