Advertisement

Kanpur-Kannauj Voting Update: 60 फीसदी नहीं पहुंच पाया वोटिंग का आंकड़ा, 58.7% मतदान

कानपुर (Kanpur) जिले की 10 सीटों (बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्य नगर, किदवई नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर और घाटमपुर) और कन्नौज (Kannauj) की 3 सीटों (छिबरामऊ, तिर्वा और कन्नौज) पर मतदान हुआ.

Kanpur-Kannauj Voting Live Update Kanpur-Kannauj Voting Live Update
रंजय सिंह/नीरज श्रीवास्तव
  • कानपुर/कन्नौज,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:49 AM IST
  • तीसरे चरण की 59 सीटों पर वोटिंग
  • कानपुर-कन्नौज में भी डाले गए वोट

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के 16 जिलों में आज मतदान हुआ. जिन 59 सीटों पर 60.46 मतदान हुआ, उनमें कानपुर की 10 सीटों और कन्नौज की 3 सीटों पर भी मतदान हुआ. कानपुर में इस बार 58.7% मतदान दर्ज किया गया है. 2017 के चुनाव में इन दोनों जिलों की 13 सीटों में से 9 पर बीजेपी जीती थी, जबकि सपा तीन और कांग्रेस एक सीट पर जीती थी.

Advertisement

कानपुर (Kanpur) जिले की 10 सीटों (बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्य नगर, किदवई नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर और घाटमपुर) और कन्नौज (Kannauj) की 3 सीटों (छिबरामऊ, तिर्वा और कन्नौज) पर मतदान हुआ. कन्नौज सीट से पूर्व आईपीएस अफसर असीम अरुण बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं.

Kanpur-Kannauj Voting Live Update

5:43 PM: शाम 5 बजे तक हाथरस में 59, फिरोजाबाद में 57.41, कासगंज में 59.11, एटा में 63.58, मैनपुरी में 60.8, फर्रुखाबाद में 54.55, कन्नौज में 60.28, इटावा में 58.35, औरैया में 57.55 फीसदी मतदान हुआ. कानपुर देहात में 58.48, कानपुर नगर में 50.76, जालौन में 53.84, झांसी में 57.71, ललितपुर में 67.38, हमीरपुर में 57.90, महोबा में 62.02 फीसदी वोटिंग हुई है.

3:30 PM: तीसरे चरण में 3 बजे तक 48.81% मतदान हुआ है. हाथरस में 50.15%, फिरोजाबाद में 51.23%, कासगंज में 50.75%, एटा में 53.23%, मैनपुरी में 52.44%, फर्रुखाबाद में 46.19%, कन्नौज में 50.23%, इटावा में 50.42%, औरैया में 48.30%, कानपुर देहात में 47.13%, कानपुर नगर में 41.15%, जालौन में 46.87%, झांसी में 48.52%, ललितपुर में 59.13%, हमीरपुर में 50.74% और महोबा में 51.72% वोटिंग हुआ है.

Advertisement

1:38 PM: यूपी चुनाव के तीसरे चरण में दिन में 1 बजे तक 35.88% मतदान हुआ. औरैया में 35.03%, एटा में 42.24%, इटावा में 36.27%, फर्रुखाबाद में 35.04%, फिरोजाबाद में 38.24%, हमीरपुर में 35.82%, हाथरस में 36.61%, जालौन में 37.50%, झांसी में 32.83%, कन्नौज में 37.78%, कानपुर देहात में 34.40%, कानपुर नगर में 28.50%, कासगंज में 37.62%, ललितपुर में 42.12%, महोबा में 38.12%, मैनपुरी में 41.14% वोटिंग हुई.

11:40 AM: यूपी चुनाव के तीसरे चरण में दिन में 11 बजे तक 21.18% मतदान हुआ. औरैया में 18.51%, एटा में 24.23%, इटावा में 19.83%, फर्रुखाबाद में 19.71%, फिरोजाबाद में 24.30%, हमीरपुर में 23.30%, हाथरस में 22.62%, जालौन में 21.71%, झांसी में 19.17%, कन्नौज में 21.98%, कानपुर देहात में 19.84%, कानपुर नगर में 16.87%, कासगंज में 22.52%, ललितपुर में 25.71%, महोबा में 23.48%, मैनपुरी में 24.45% वोटिंग हुई.

10:08 AM: समाजवादी पार्टी (सपा) का आरोप है, 'कानपुर की बिठूर विधानसभा 210 के बूथ संख्या 306 पर भाजपा के लोग फर्जी मतदान करा रहे हैं और समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों को परेशान किया जा रहा है, मामले का संज्ञान लेकर तत्काल प्रभाव से फर्जी वोटिंग बंद कराए चुनाव आयोग.'

9:20 AM: यूपी के तीसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 8.15 फीसदी मतदान हुआ है. हाथरस में 7.62%, फिरोजाबाद में 9.85%, कासगंज में 9.53%, एटा में 10.16%, मैनपुरी में 11.02%, फर्रुखाबाद में 5.88%, कन्नौज में 10.11%, इटावा में 6.83%, औरैया में 7.74%, कानपुर देहात में 6.83%, कानपुर में 5.66%, जालौन में 9.53%, झांसी में 7.69%, ललितपुर में 9.36%, हमीरपुर में 9.58%, महोबा में 8.00% मतदान हुआ है.

Advertisement

8:54 AM: कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने मतदान की गोपनीयता भंग कर दी. इस पर कानपुर जिला प्रशासन ने कहा, 'प्रमिला पांडेय द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फलस्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR कराई जा रही है.'

8:05 AM: सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा, 'तीसरे चरण के कुछ ज़िलों में भाजपा कोई सीट नहीं जीत पा रही है. करहल से इनको कोई उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा था इसलिए आखिरी समय में बली का बकरा बनाने एसपी सिंह बघेल को भेजा गया है. इस बार ऐसा लग रहा है कि लोग सिर्फ अखिलेश यादव का चेहरा देखकर वोट दे रहे हैं.' 

8:00 AM: कन्नौज सदर विधानसभा के केके इंटर कॉलेज बूथ संख्या 300 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई. करीब आधा घंटा मतदान बाधित रहा. डीएम और एसपी ने मौके पर आकर जायया लिया. वहीं समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके कहा, 'कन्नौज की तिर्वा विधानसभा 197 के बूथ संख्या 47, 17 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित.'

7:54 AM: कानपुर के बिकरु कांड में सह अभियुक्त बनाई गई खुशी दुबे की बड़ी बहन नेहा तिवारी ने वोट डाला. नेहा तिवारी, कल्याणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. उन्होंने शहीद चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज रतनपुर कॉलोनी पनकी में अपना वोट दिया.

Advertisement

7:48 AM: कन्नौज के ऐतिहासिक फूलमती माता मंदिर में दर्शन करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी असीम अरुण ने दिन की शुरुआत की. असीम अरुण ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा, 'पुलिस में भाषा आदेशात्मक होती थी राजनीति में अनुरोध का लहजा और भाव रखना होता है, कन्नौज के लिए हमने अपना भी संकल्प पत्र लोगों के बीच दिया है.'

7:10 AM: तीसरे दौर में दांव पर 59 सीटें हैं, जिसमें सामान्य वर्ग की 44 सीटें जबकि 15 सीटें आरक्षित हैं. 2017 के चुनाव में 59 में से 49 सीटे बीजेपी के खाते में गई थीं. वहीं 2012 में 37 सीट जीतने वाली समाजवादी पार्टी 2017 में 8 सीट तक सिमट गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement