Advertisement

कानपुर की 'रिवॉल्वर दीदी' के खिलाफ FIR के आदेश, जानिए दबंग मेयर की अनोखी कहानी

वोट डालने गईं कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने वोट डालते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कर दीं, जिसे लेकर उनपर एफआईआर के आदेश दिए गए हैं. इससे पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है, जिससे प्रमिला पांडे सुर्खियां बटोरती रही हैं.

कानपुर की दबंग मेयर प्रमिला पांडे कानपुर की दबंग मेयर प्रमिला पांडे
aajtak.in
  • कानपुर,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST
  • प्रमिला पांडे को अपने दबंग अंदाज के लिए जाना जाता है
  • प्रमिला साड़ी पहनती हैं और साड़ी के साथ ही रिवॉल्वर लेकर चलती थीं

यूपी में रविवार तीसरे फेज की वोटिंग के दौरान, कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने वोट डालते हुए ईवीएम की फोटो अपने वाट्सऐप पर शेयर कीं. चुनाव आयोग के नियमों की अनदेखी करते हुए उन्होंने यह भी शेयर किया कि वह किस पार्टी को वोट डाल रही हैं. यह फोटो कुछ ही देर में वायरल हो गई. मामला डीएम के पास पहुंचा, तो उन्होंने मेयर के खिलाफ FIR दर्ज कराने का आदेश दिया.

Advertisement

आपको बता दें कि वोट डालने गईं 65 वर्षीय प्रमिला पांडे के हाथों में कमल का फूल भी था, जो बीजेपी का चुनाव चिह्न है. उनका कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि कानपुर के मेयर पहली बार सुर्खियों में आई हों. इससे पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है, जिससे प्रमिला पांडे सुर्खियां बटोरती रही हैं.

कानपुर में प्रमिला पांडे को अपने दबंग अंदाज के लिए जाना जाता है. ये लोगों के बीच 'रिवॉल्वर दीदी' और 'रिवॉल्वर अम्मा' के नाम से मशहूर हैं. मेयर बनने से पहले वे पार्षद थीं. उस दौरान, वे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर जीप से घूमा करती थीं.

साड़ी पर रिवॉल्वर लेकर घूमती थीं प्रमिला पांडे

प्रमिला भाजपा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भी रह चुकी हैं. प्रमिला साड़ी पहनती हैं और साड़ी के साथ ही रिवॉल्वर लेकर चलती थीं. लोगों ने उन्हें रिवॉल्वर दीदी कहना शुरू कर दिया. उनके इसी दबंग अंदाज से अधिकारी भी उनसे डर कर रहते थे, वहीं जनता के बीच उनकी छवि रॉबिनहुड जैसी थी.

Advertisement

एक बार उनकी फोटो वायरल हुई थी जहां वह हाथ से सांप को दूध पिलाती नजर आ रही थीं. इतना ही नहीं, एक बार उन्हें सूचना मिली कि पार्क में कुछ लोग जुआ खेलते और शराब पीते हैं, तो वह खुद अपने गनर को लेकर वहां पहुंच गईं. उन्होंने वहां जुआ खेलते लोगों को पकड़ा और आगे ऐसा न करने की हिदायत दी. फिर पुलिस को बुलाया और उन्हें पुलिस को सौंप दिया.

प्रमिला भाजपा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भी रह चुकी हैं

प्रमिला पांडे स्वभाव से काफी जिद्दी हैं. एक बार तो वह अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गई थीं. ये घटना तब की है जब कानपुर में सड़क का एक हिस्सा गिर गया. उस वक्त बीजेपी सरकार की काफी आलोचना हुई थी. इसके अलावा कई बार नगर आयुक्त की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से की गई.

2021 में उन्होंने एक भोजपुरी गाने पर डांस भी किया था, तब यह वीडियो पूरे देश में खूब वायरल हुआ था. पिछले विधानसभा चुनाव में जब बीजेपी के पक्ष में नतीजे आए, तो वो अकेले ही ढोल लेकर निकल पड़ी थीं. उन्हें देखकर उनके पीछे हजारों बीजेपी वर्करों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई थी.बीजेपी का कोई भी प्रदर्शन होता तो वह हमेशा अपनी स्कूटी पर पार्टी के चार झंडे लगाकर सबसे आगे रहती थीं.

Advertisement

प्रमिला मूल रूप से जौनपुर की रहने वाली हैं, लेकिन उनका ऑफिस कानपुर ही रहा. पति रजिस्ट्रार कार्यालय से सेवानिवृत्त हैं. उनके तीन बेटे हैं. प्रमिला 12वीं तक पढ़ी हैं और लंबे समय से आरएसएस से जुड़ी हुई हैं. इसके बाद वह पार्षद चुनी गईं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement