Advertisement

Kanpur Metro: कानपुर मेट्रो के उद्घाटन पर समाजवादी पार्टी का ट्वीट, BJP ने किया तंज

कानपुर मेट्रो (Kanpur Metro) के उद्घाटन से पहले समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इसे उनकी सरकार का प्रोजेक्ट बताया. इसपर बीजेपी ने तंज कसा.

कानपुर मेट्रो कानपुर मेट्रो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • कानपुर मेट्रो को सपा ने अपना प्रोजेक्ट बताया
  • बीजेपी प्रवक्ता ने अखिलेश यादव को घेरा

कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट (Kanpur Metro Project) के पहले चरण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तोहफा दे दिया है. लेकिन इससे पहले ही ट्विटर पर हलचल दिखाई दी. समाजवादी पार्टी ने कानपुर मेट्रो को उनकी सरकार का प्रोजेक्ट बताया, जिसपर बीजेपी नेता ने राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसा है.

दरअसल, समाजवादी पार्टी की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. इस ट्वीट में अखिलेश यादव की एक तस्वीर शेयर की गई है. यह बताया गया है कि अखिलेश यादव ने कानपुर मेट्रो का शिलान्यास किया था.

Advertisement

pic.twitter.com/eriK7dmBwN

— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 28, 2021

सपा ने अपने ट्वीट में सिर्फ इतना लिखा, 'सपा का काम, जनता के नाम. कानपुर मेट्रो.' समाजवादी पार्टी की तरफ से जो तस्वीर शेयर की गई उसमें अखिलेश यादव को कानपुर मेट्रो का शिलान्यास करते दिखाया गया है. इस तस्वीर में उनके साथ बीजेपी नेता वेंकैया नायडू और मुरली मनोहर जोशी भी दिखाई दे रहे हैं.

बीजेपी प्रवक्ता ने कसा तंज

समाजवादी पार्टी के इस ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है. उन्होंने ताज महल, वर्ल्ड कप 2011, वर्ल्ड कप 1983 की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'केवल कानपुर मेट्रो क्यों? इसका भी क्रेडिट लीजिए आप.'

केवल कानपुर मेट्रो क्यूँ ?

इसका भी क्रेडिट लीजिए आप 😌🙏 https://t.co/aLpD4SyUup pic.twitter.com/sowLeFMk7G

— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) December 28, 2021

Advertisement

दूसरी तरफ अखिलेश यादव मंगलवार को उन्नाव में हैं. यहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. वह बोले कि ये (बीजेपी) झूठ बोलने वाले लोग हैं. नफरत फैलाने वाले, समाज में खाई पैदा करने वाले लोग हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement