
ललितपुर की दो विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने बड़ी जीत दर्ज की है. जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर जीत का अंतर 1 लाख वोट से ज्यादा है. ललितपुर और महरौनी सीट पर 20 फरवरी को तीसरे चरण के मतदान में कुल 71.27% वोट पड़ा. इसमें महरौनी सीट पर 74.66% और ललितपुर सीट पर 68.14% वोट पड़ा.
जानें ललितपुर की सीटों का परिणाम
ललितपुर सीट (Lalitpur Assembly Seat Election Result 2022) का परिणाम
ललितपुर सीट से बीजेपी के मौजूदा विधायक रामरतन कुशवाहा ने बड़ी जीत दर्ज की है. वह 1,07,215 वोटों से जीते हैं. उन्हें कुल 1,76,550 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर रहे बसपा प्रत्याशी भूषण सिंह बुंदेला (गुड्डू राजा) को 69,335 और तीसरे नंबर पर रहे सपा के रमेश प्रसाद को 68,597 वोट हासिल हुए हैं.
महरौनी सीट (Mehroni Assembly Seat Election Result 2022) का परिणाम
महरौनी सीट से भी भाजपा के वर्तमान विधायक मनोहर लाल 1,10,451 वोट से जीत हासिल की है. इस सीट पर बसपा के किरन रमेश खटीक 74,327 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे हैं. जबकि मनोहर लाल को 1,84,778 वोट मिले हैं. यहां सपा के प्रत्याशी राम विलास 58,381 वोट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
बता दें, ललितपुर को भाजपा के पुराने गढ़ में से एक माना जाता है. पिछले विधानसभा चुनावों में इन दोनों ही सीट पर भाजपा ने कब्जा जमाया था. यहां की रेशमी साड़ियों को राज्य सरकार ने ‘एक जिला, एक उत्पाद’ के लिए चुना है.वहीं ये देवगढ़ के दशावतार मंदिर के लिए भी अपनी पहचान रखता है.
ये भी पढ़ें: