Advertisement

सपा और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का मऊ में शक्ति प्रदर्शन, अखिलेश बोले- अब होगा 'खदेड़ा होबे'

अखिलेश ने कहा कि राजभर अच्छी तरह जानते होंगे कि जब पीला और लाल एक हो गया तो दिल्ली और लखनऊ में लाल-पीला कौन हो रहा है. अगर बंगाल में कुछ हुआ है तो पूर्वांचल के लोग भी खदेड़ा करके दिखाएंगे, यहां भी 'खदेड़ा होबे' होगा. 

अखिलेश यादव और ओम प्रकाश राजभर ने साझा रैली की अखिलेश यादव और ओम प्रकाश राजभर ने साझा रैली की
समर्थ श्रीवास्तव
  • मऊ,
  • 28 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST
  • अखिलेश यादव और ओम प्रकाश राजभर ने साझा रैली की
  • मंच से राजभर ने सपा के साथ चुनाव लड़ने का एलान किया

उत्तर प्रदेश के मऊ में बुधवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और ओम प्रकाश राजभर ने साझा रैली की. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 19वें स्थापना दिवस पर ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ने का एलान किया.

वहीं, इस मौके पर अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि ये लाल-पीला रंग देखकर कोई और लाल-पीला हो रहा होगा. उन्होंने कहा कि मैं इस मैदान को भी देख रहा हूं जहां तक मुझे दिखाई दे रहा है पूरा मैदान भरा हुआ है. जो सड़क हलदर मैदान को जोड़ रही है, सब तरफ लोग ही लोग दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

यह पीला रंग सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का है. सब पीला ही पीला दिखाई दे रहा है और लाल टोपी भी सिर में है. सोचिए हम मैदान में लाल और पीले वाले इकट्ठे हुए हैं. हमें देखकर ना जाने कोई कहां लाल-पीला हो रहा होगा. 

पूर्वांचल के लोग भी खदेड़ा करके दिखाएंगे - अखिलेश

अखिलेश ने कहा कि राजभर अच्छी तरह जानते होंगे कि जब पीला और लाल एक हो गया तो दिल्ली और लखनऊ में लाल-पीला कौन हो रहा है. अगर बंगाल में कुछ हुआ है तो पूर्वांचल के लोग भी खदेड़ा करके दिखाएंगे, यहां भी ''खदेड़ा होबे'' होगा. 

अखिलेश बोले कि मैंने लखनऊ में कहा कि जिस दरवाजे से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है, वो दरवाजा ओमप्रकाश राजभर ने बंद कर दिया है और हम लोगों ने मिलकर उस में सिटकनी लगा दी है. बताओ भारतीय जनता पार्टी का क्या होगा?

Advertisement

पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक जिन्हें अपने अधिकार नहीं मिले, जिनको सम्मान नहीं मिला, मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में जब चुनाव होगा उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा. अब इस गठबंधन को कोई रोकने वाला नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement