Advertisement

UP Election: बागियों को सबक सिखाने के लिए BSP की रणनीति, सतीश चंद्र मिश्रा के इस कदम के मायने समझिए

बहुजन समाज पार्टी ने बागियों को सबक सिखाने के लिए नई रणनीति बनाई है. पार्टी ने बागी नेताओं के इलाकों से ही प्रचार करने की रणनीति बनाई है. रणनीति के तहत पार्टी ने पहली रैली बागी विधायक इंदरजीत सरोज के क्षेत्र में की है.

सतीष चंद्र मिश्रा ने मंझनपुर सीट से शुरू किया प्रचार. सतीष चंद्र मिश्रा ने मंझनपुर सीट से शुरू किया प्रचार.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST
  • यूपी चुनाव के लिए BSP की रणनीति
  • बागियों के क्षेत्रों में BSP का प्रचार तेज

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है और नेताओं का पार्टियां बदलने का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने बागियों को सबक सिखाने के लिए नई रणनीति बनाई है. बीएसपी ने उन इलाकों में प्रचार तेज कर दिया है, जहां से उसके बागी विधायक जीतते आए हैं.

दरअसल, चुनाव से पहले बीएसपी के कई विधायक पार्टी का दामन छोड़ कर दूसरी पार्टी में जा चुके हैं. ऐसे में बागी विधायकों के इलाकों में बीएसपी ने तेज प्रचार करने की रणनीति बनाई है. 

Advertisement

इसी रणनीति के तहत बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने शुक्रवार को कौशांबी की मंझनपुर सीट पर रैली की. इस सीट से बीएसपी के इंदरजीत सरोज विधायक हैं. हाल ही में इंदरजीत सरोज बीएसपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में चले गए. इस बार बीएसपी ने उनके सामने नीतू कनौजिया को उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढ़ें-- मायावती के 10 नए सिपहसालार, कांशीराम के साथियों के छोड़ जाने के बाद ये नेता बन रहे BSP का चेहरा

बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पार्टी उन सभी सीटों से अपना प्रचार शुरू कर रही है, जो रिजर्व सीटें हैं. जिन सीटों पर दलितों की संख्या ज्यादा है, जो बीएसपी का कोर वोट है, वहां से प्रचार शुरू किया जा रहा है. इसलिए मंझनपुर सीट को चुना गया. 

उत्तर प्रदेश में फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने 403 में से 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी. समाजवादी पार्टी को 47 और बहुजन समाज पार्टी को 19 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस मात्र 7 सीटें ही जीत सकी थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement