Advertisement

Meerut: फ्री में कंबल बांटने के नाम पर प्रसपा नेता ने जुटाई भीड़, हंगामे के बाद पुलिस ने खदेड़ा

सभा स्थल पर 100 लोगों की परमिशन दी गई थी. एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि राजनीतिक सम्मेलन के लिए अनुमति ली गई थी. कंबल बांटने जैसी कोई जानकारी नहीं दी गई थी. फिलहाल, धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.

कंबल लूटती भीड़. कंबल लूटती भीड़.
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST
  • कंबल वितरण के दौरान बेकाबू भीड़ लूटने लगी कंबल
  • धक्का-मुक्की के बाद हंगामा की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

मेरठ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी नेता ने फ्री में कंबल बांटने के नाम पर भीड़ जुटा ली. इस दौरान फ्री में कंबल लेने पहुंची भीड़ बेकाबू हो गई. लोग कंबल लेने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे जिसके बाद हंगामा हो गया.

मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा जिसके बाद मामला शांत हुआ. दरअसल, शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा के नेता ने शक्ति प्रदर्शन के लिए एक जनसभा बुलाई थी. जनसभा के बाद लोगों को फ्री में कंबल देने की बात कही गई थी. इसके मद्देनजर मौके पर भीड़ जुटी थी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि प्रसपा नेता अमित जानी सिवालखास विधानसभा सीट से टिकट पाने की जुगत में जुटे हैं. उन्होंने शक्ति प्रदर्शन के लिए जनसभा का आयोजन किया था. जनसभा में गरीबों को फ्री में कंबल देने की भी बात कही गई थी. फ्री में कंबल मिलने की बात से रैली स्थल पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई.

जब कंबल बंटना शुरू हुआ तो फ्री का कंबल लेने के लिए लोग धक्का-मुक्की करते हुए कंबल पाने की कोशिश में लग गए. हालात इतने बिगड़ गए कि रैली स्थल पर हंगामा हो गया और अव्यवस्था फैल गई. यह बात जब पुलिस तक पहुंची तो कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा.

पुलिस पहुंची तो गायब हुए अमित जानी

बताया जा रहा है कि हंगामे की सूचना के बाद जब पुलिस सभा स्थल पर पहुंची तो अमित जानी गायब हो गए. बाद में पुलिस ने अमित जानी को हिरासत में ले लिया और रोहटा थाना लेकर आ गई.

Advertisement

सभा स्थल पर 100 लोगों की परमिशन दी गई थी. एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि जानी थाना क्षेत्र के खुर्द गांव में राजनीतिक सम्मेलन के लिए अनुमति ली गई थी. कंबल बांटने जैसी कोई जानकारी नहीं दी गई थी. फिलहाल, धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

 

अमित जानी ने कहा- दूसरी पार्टी के लोगों ने अराजकता फैलाई

उधर, प्रसपा के नेता अमित जानी का कहना है कि उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरी पार्टी के लोगों ने सभा में पहुंचकर अराजकता फैलाई. उन्होंने बताया कि करीब दो करोड़ रुपए के कंबल मंगाए गए थे. अब जो कंबल बच गए हैं, उसे घर-घर जाकर बांटा जाएगा.


 
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रसपा और सपा का गठबंधन हो गया. उधर, रालोद ने भी सपा से गठबंधन किया है. सपा-रालोद के गठबंधन के बाद सिवालखास विधानसभा सीट रालोद के खाते में जाती दिख रही है. अमित जानी पिछले दो साल से इस सीट से टिकट पाने की जुगत में जुटे हुए हैं. टिकट पाने और शक्ति प्रदर्शन के लिए ही उन्होंने जनसभा का आयोजन किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement