Advertisement

बसपा नेता का छलका दर्द- टिकट के नाम पर 67 लाख लिए, अब 50 लाख मांगा... वापस करो नहीं तो कर लूंगा आत्मदाह

बसपा नेता अरशद राणा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'बहुजन समाज पार्टी के पश्चिम प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने चुनाव के नाम पर लिया गया मेरा पैसा अगर वापस नहीं किया, तो मैं लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो माननीय बहन कुमारी मायावती के आवास पर आत्मदाह करूंगा.'

बसपा के पश्चिमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राईन पर अरशद राणा के रुपये हड़पने के आरोप हैं. बसपा के पश्चिमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राईन पर अरशद राणा के रुपये हड़पने के आरोप हैं.
aajtak.in
  • मुजफ्फरनगर,
  • 14 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST
  • बसपा नेता ने मायावती के आवास पर आत्मदाह करने की बात कही
  • 24 साल से पार्टी के लिए काम करने का दावा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की एक खबर ने सियासी गलियारों में खलबली मचाा दी है. बहुजन समाज पार्टी के एक नेता ने अपनी ही पार्टी के प्रभारी पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. अब यह मामला कोतवाली पहुंचा गया है. बसपा के पश्चिमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राईन पर 67 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा है. 

चरथावल विधानसभा से बसपा के प्रभारी अरशद राणा ने आरोप लगाया है कि उनसे विधानसभा चुनाव में टिकट देने के नाम पर 67 लाख रुपये हड़पे गए हैं. टिकट बेचने का मामला उस समय सुर्खियों में आ गया, जब बसपा नेता अरशद राणा का रोते हुए एक वीडियो गुरुवार को मीडिया पर वायरल हो गया था. 

Advertisement

बसपा नेता अरशद राणा ने इस मामले में गुरुवार को फेसबुक पर एक पोस्ट की थी, जिसमें लिखा है, 'बहुजन समाज पार्टी के पश्चिम प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने चुनाव के नाम पर लिया गया मेरा पैसा अगर वापस नहीं किया, तो मैं लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो माननीय बहन कुमारी मायावती के आवास पर आत्मदाह करूंगा.'

अरशद राणा का कहना है, 'मैं 24 साल से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं. 2002 यूपी चुनावों के लिए मुझे औपचारिक रूप से चरथवल से उम्मीदवार घोषित किया गया था, लेकिन अब पार्टी से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं, मगर कोई उचित प्रतिक्रिया नहीं मिल पा रही है. अब मुझे 50 लाख रुपये की व्यवस्था करने को कहा गया है.'

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, पुलिस ने इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement