Advertisement

NOIDA: चुनावी सरगर्मियों के बीच अब मर्सिडीज कार से मिले ढाई लाख रुपये कैश

यूपी चुनाव से पहले जगह-जगह कैश बरामदगी का दौर जारी है. नोएडा वेस्ट के बिसरख इलाके में एक मर्सिडीज कार में चेकिंग के दौरान ढाई लाख रूपये बरामद हुए हैं. कार का ड्राइवर ढाई लाख रुपए के सोर्स के बारे में जानकारी नहीं दे सका.

Cash found Cash found
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST
  • पहले लग्जरी कार Porsche से मिले 21 लाख
  • फॉर्च्यूनर कार से भी बरामद हुए थे 99 लाख रुपये

उत्तर प्रदेश में नोएडा वेस्ट के बिसरख इलाके में एक मर्सिडीज कार में चेकिंग के दौरान ढाई लाख रुपये बरामद हुए हैं. कार का ड्राइवर ढाई लाख रुपये के सोर्स के बारे में जानकारी नहीं दे सका. इस कार को अमनदीप सिंह नाम का शख्स चला रहा था. पुलिस ने यह पैसा सीज कर लिया है और गाड़ी मालिक की पहचान की जा रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि 3 दिन पहले ही सुपर लग्जरी कार Porsche से 21 लाख कैश बरामद हुआ था. ऐसी आशंका जताई गई थी कि इन पैसों का इस्तेमाल चुनाव में होना था.  चुनाव के दौरान गौतमबुद्ध नगर में भारी मात्रा में कैश मिलने का सिलसिला जारी है. हैरानी की बात यह है कि इस गाड़ी का चालक कैश के मामले में  पुलिस को किसी भी तरह का संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद रकम को सीज करते हुए इनकम टैक्स को जानकारी दे दी गई है. 

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस दिन और रात बड़े पैमाने पर चेकिंग कर रही है. इसी कड़ी में सेक्टर 58 इलाके में उस गाड़ी को रोका गया जिसमें 21 लाख 23 हजार नौसो नब्बे रूपए बरामद हुए. गाड़ी को रोहित अवाना नाम का शख्स चला रहा था. पुलिस ने जब रोहित से इस रकम के बारे में पूछा तो वह कोई माकूल जवाब नहीं दे पाया जिसके बाद पैसों को सीज कर दिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि गौतमबुद्ध नगर की तीनों सीटों पर पहले चरण में मतदान होने हैं. इसी में खर्चे के लिए यह पैसा ले जाया जा रहा था. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस कैश की सप्लाई कहां पर दी जानी थी. 

Advertisement

इधर, हाल ही में नोएडा पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार से भी ₹99 लाख 30 हजार कैश बरामद किया था, जिसमें अखिलेश नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement