
उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है. शाम 6 बजे तक यूपी की 58 विधानसभा सीटों पर 60.17 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान कैराना (75.12) में और सबसे कम साहिबाबाद (45%) में हुआ है. गाजियाबाद की 5 सीटों (लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद और मोदीनगर) और नोएडा की 3 सीटों (नोएडा, दादरी और जेवर) पर लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नोएडा में सबसे कम प्रतिशत दादरी और जेवर एवरेज में रहा कुल मिलाकर 54.77 प्रतिशत मतदान हुआ.
शाम 6 बजे तक नोएडा में 50.1 प्रतिशत, दादरी में 59.78 प्रतिशत और जेवर में 66.6 प्रतिशत मतदान हुआ और कुल 58.82 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों से 52 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.
गाजियाबाद सीट पर योगी सरकार में मंत्री अतुल गर्ग की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, जबकि नोएडा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी पंकज सिंह मैदान में हैं. इसके अलावा जेवर में बीजेपी के धीरेंद्र सिंह और समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल (सपा-आरएलडी) गठबंधन के अवतार सिंह भड़ाना में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
Noida- Ghaziabad Voting Live Update
6: 34 PM: शाम 6 बजे तक यूपी की 58 विधानसभा सीटों पर 60.17 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान कैराना (75.12) में और सबसे कम साहिबाबाद (45%) में हुआ है. आज यूपी में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ.
5: 10 PM: 11 जिलों में शाम 5 बजे तक 57.79 फीसदी मतदान हुआ. शामली में 61.68%, मुजफ्फरनगर में 62.14%, मेरठ में 58.52%, बागपत में 61.35%, गाजियाबाद में 54.77%, हापुड़ में 60.50%, गौतमबुद्धनगर में 54.77%, बुलंदशहर में 60.52%, अलीगढ़ में 57.25%, मथुरा में 58.51% और आगरा में 56.61% मतदान.
5:02 PM: विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में अलग-अलग जिलों से पहुंचे लोगों ने मोदीनगर तहसील पर हंगामा किया है. इन लोगों का कहना है कि उनकी चुनाव में अतिरिक्त में ड्यूटी लगाई गयी थी, इन्हें कल बुलाया गया था और मोदीनगर तहसील जाने के लिए बोला गया, लेकिन इन्हें कोई ड्यूटी नहीं दी गई, अब इन्हें कोई भुगतान भी नहीं मिलेगा.
4: 50 PM: गाजियाबाद की लोनी सीट से सपा- आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया ने रिटर्निंग ऑफिसर को पत्र लिख बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. पत्र में आरोप लगाया गया है कि भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर बूथ संख्या 842 और 443 में लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित कर रहे हैं. आरोप लगाया है कि नंदकिशोर आम नागरिकों को बांग्लादेशी, पाकिस्तानी, आतंकवादी बोल कर उन्हें मताधिकार का प्रयोग नहीं करने दे रहे हैं और चुनाव में खलल पैदा करना चाहते हैं.
4:05 PM: शाम चार बजे तक पहले चरण के मतदान में सबसे ज्यादा वोट मीरापुर में पड़ा है, जबकि साहिबाबाद में सबसे कम मतदान हुआ है. आज यूपी में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है.
3: 30 PM: 11 जिलों में 48.24 फीसदी मतदान. शामली में 53.13 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 52 फीसदी, मेरठ में 48 फीसदी, बागपत में 50 फीसदी, गाजियाबाद में 49 फीसदी, हापुड़ में 52 फीसदी, गौतमबुद्धनगर में 48 फीसदी, बुलंदशहर में 51 फीसदी, अलीगढ़ में 46 फीसदी, मथुरा में 49 फीसदी, आगरा में 48 फीसदी मतदान.
1: 23 PM: गाजियाबाद में दोपहर 1 बजे तक 33 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. लोनी में 35.93 फीसदी, मुरादनगर में 35.28 फीसदी, साहिबाबाद में 26.64 फीसदी, गाजियाबाद में 30.70 फीसदी, मोदीनगर में 38.43 फीसदी और धौलाना में 34 फीसदी मतदान.
12: 43 PM: राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, 'EVM की ख़राब होने की शिकायतें आ रहीं हैं, लगता है युवा और किसान पूरे ग़ुस्से में बटन दबा रहे हैं!! आपसे निवेदन है इतने ज़ोर से नहीं, गठबंधन के पक्ष में प्यार से बटन दबाएं!!'
11: 33 AM: सुबह 11 बजे तक मुजफ्फरनगर में 22.65 फीसदी, मेरठ में 18.54 फीसदी, गाजियाबाद में 18.24 फीसदी और नोएडा में 19.23 फीसदी मतदान.
10: 33 AM: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने गाजियाबाद के राजनगर इलाके में शिलर इंस्टीट्यूट में अपना वोट दिया और मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि सुशासन के मुद्दे पर सरकार चुनी जा रही है. समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल (सपा-आरएलडी) गठबंधन पर निशाना साधते हुए वीके सिंह ने कहा कि गठबंधन के अंदर दरार है.
10:05 AM: गाजियाबाद के खोड़ा नगर पालिका की अध्यक्ष रीना भाटी ने सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा पर फर्जी वोटिंग कराने का गंभीर आरोप लगाया. इसके बाद खोड़ा नगर पालिका के आरके स्कूल मतदान स्थल के पास गोल्डन पैलेस से करीब 12 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
9: 15 AM: गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिलाधिकारी सुहास एल वाई का सभी मतदाताओं से आह्वान है कि लोकतंत्र के महाउत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले.
9:00 AM: गाजियाबाद के सेठ मुकंद लाल पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची 71 वर्षीय नसीमा का पहले से ही पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डाला जा चुका है, जिसको लेकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि उनके नाम से फर्जी तरीके से पोस्टल बैलेट डाला गया है.