Advertisement

'डरे हुए हैं यूपी से', ऐश्वर्या को पूछताछ के लिए बुलाने पर बोलीं जया बच्चन

पनामा पेपर्स लीक से जुड़े मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन को पूछताछ के लिए बुलाने पर जया बच्चन ने ज्यादा कुछ तो नहीं कहा, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि ये लोग यूपी से डरे हुए हैं.

जया बच्चन ने ऐश्वर्या के सवाल पर ज्यादा कुछ नहीं कहा. (फाइल फोटो-PTI) जया बच्चन ने ऐश्वर्या के सवाल पर ज्यादा कुछ नहीं कहा. (फाइल फोटो-PTI)
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST
  • पनामा पेपर्स से जुड़े मामले में हुई थी ऐश्वर्या से पूछताछ
  • प्रवर्तन निदेशालय ने साढ़े 5 घंटे तक की पूछताछ

पनामा पेपर्स लीक (Panama Papers Leak) से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ऐश्वर्या से पूछताछ करने पर ज्यादा कुछ तो नहीं कहा, लेकिन इतना जरूर कहा कि ये लोग यूपी से डरे हुए हैं.

समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन से जब ऐश्वर्या राय बच्चन पर कार्रवाई को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. हालांकि, जब उनसे कहा गया कि कल शिवसेना सांसद संजय राउत ने बयान दिया था कि जया जी संसद में मुखर रहती हैं, इसलिए उनके बच्चों को परेशान किया जा रहा है. इस पर जया बच्चन ने कहा, 'अंग्रेजी में एक कहावत है. लड़खड़ाती नाव से सबसे पहले कौन भागता? यही हाल हो रहा है इनका. डरे हुए हैं यूपी से.'

Advertisement

वहीं, समाजवादी पार्टी के नेताओं पर छापेमारी के सवाल पर जया बच्चन ने कहा कि 'चुनाव आ रहे हैं इसलिए ये लोग टारगेट कर रहे हैं. ये लोग लाल टोपियों से घबरा गए हैं. ये लाल टोपी ही इन लोगों को कटघरे में खड़ा करेगी.'

राज्यसभा के सांसदों के निलंबन पर भी जया बच्चन ने कहा कि इनमें 5 महिलाएं हैं, बाकी पुरुष हैं. इन लोगों ने ऐसा क्या कर दिया कि ये लोग एक महीने से ठंड में बैठे हुए हैं. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि जिन लोगों में मानवीय भावनाएं नहीं हैं, उन्हें सदन में बैठने का अधिकार नहीं है.

ऐश्वर्या से साढ़े 5 घंटे तक हुई थी पूछताछ

- पनामा पेपर्स लीक से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए ऐश्वर्या राय को प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को बुलाया था. उन पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) का उल्लंघन कर विदेशों में धन जमा करने का आरोप है. उनसे करीब साढ़े 5 घंटे तक पूछताछ हुई थी. 

Advertisement

-  अप्रैल 2016 में जर्मन न्यूजपेपर Süddeutsche Zeitung (SZ) ने पनामा पेपर्स नाम से एक डेटा रिलीज किया था. इसमें भारत समेत कई देशों के राजनेताओं, बिजनेसमैन और सेलेब्रिटीज के नाम शामिल थे. इन पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए थे. इस लिस्ट में ऐश्वर्या के अलावा अमिताभ बच्चन और अजय देवगन का नाम भी शामिल था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement