Advertisement

Panchayat Aaj Tak में बोले CM योगी- अखिलेश को भगवान सपने में कोसने आते हैं

हिन्दू विरोधियों को मोदी-योगी पसंद नहीं हैं? सीएम योगी के इस बयान पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं सही बोल रहा हूं, मैं किसी खास समुदाय की बात नहीं कर रहा हूं, जो हिंदू विरोधी है वो राष्ट्र विरोधी है.

सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम योगी आदित्यनाथ
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST
  • अखिलेश पर योगी का तंज, भगवान कृष्ण कोसने के लिए सपने में आते हैं
  • पंचायत आजतक में बोले योगी- भगवान राम-कृष्ण दोनों का बीजेपी को है आशीर्वाद

यूपी विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद राज्य में चुनावी पारा मापने के लिए आज तक ने राजधानी लखनऊ में खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' का आयोजन किया जिसके अंतिम सत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. कार्यक्रम में उन्होंने अखिलेश यादव के सपने में कृष्ण भगवान के आने वाले बयान पर तंज कसा.

अखिलेश यादव के सपने में भगवान आते हैं? इस सवाल पर सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा, 'आखिर भगवान कृष्ण किसी को तो कोसने के लिए सपने में आएंगे.' उन्होंने कहा, 'भगवान बोलेंगे कैसे निकम्मे थे, एक बार नहीं चार-चार बार सरकार बनाने का अवसर दिया लेकिन सबसे पहला दंगा इन्होंने उसी मथुरा के कोसीकलां से शुरू की थी.'

Advertisement

सीएम योगी ने कहा, 'प्रदेश में दंगे की शुरुआत कब होती है ? इनकी सरकार बनने के ठीक एक महीने बाद कोसीकलां से पहला दंगा शुरू होता है. जब सरकार का कार्यकाल समाप्त हो रहा था तो इनके शासनकाल में अंतिम दंगा भी मथुरा में ही हुआ था. इसलिए भगवान कृष्ण तो उनको कोसने के लिए जाएंगे ही कि कुछ तो लोक लाज रखो. जब चार-चार बार मौका दिया तब तो कहते थे कृष्ण हुए ही नहीं, राम हैं ही नहीं. इसलिए भगवान का आशीर्वाद बीजेपी के ऊपर है.'

राम जी सपने में आते हैं क्या? इस सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि, हां बिल्कुल आते हैं, मेरे स्वप्न में नहीं आएंगे तो किसके स्वप्न में आएंगे. भगवान राम का आशीर्वाद हम पर है. भगवान कृष्ण का भी आशीर्वाद हम पर है.

Advertisement

80 बनाम 20 प्रतिशत की ही है लड़ाई: सीएम योगी

पंचायत आजतक कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि ये चुनाव 80 बनाम 20 प्रतिशत का ही है. उन्होंने कहा जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो एक तरफ भारतीय जनता पार्टी 3 चौथाई सीटों के साथ प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी. दूसरी तरफ कांग्रेस, सपा, बसपा ये सभी दल होंगे जो 20 प्रतिशत की लड़ाई के लिए माथापच्ची कर रहे होंगे.

20 प्रतिशत कौन से लोग हैं? इस सवाल के जवाब पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा ये 20 फीसदी वो लोग हैं जो राम जन्मभूमि का विरोध करते हैं, काशी विश्वानाथ का विरोध करते हैं, मथुरा वृंदावन के भव्य स्वरूप का विरोध करते हैं.

उन्होंने कहा, ये 20 प्रतिशत वो लोग है जिनकी पीड़ा माफियाओं के साथ है. जिनकी पीड़ा पेशेवर अपराधियों के साथ है. जिनकी संवेदना पेशेवर आतंकवादियों के साथ है. ये वही लोग हैं.

ब्राह्मण समाज के मार्गदर्शक : सीएम योगी

क्या 20 फीसदी वाले बयान में ब्राह्मण भी शामिल हैं जिसको लेकर कहा जा रहा है कि वो बीजेपी से नाराज हैं?

इस सवाल के जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, कोई नाराज नहीं है, ब्राह्मण समाज प्रभुत्व वर्ग है, वो समाज का मार्गदर्शक है, क्या मार्गदर्शक राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण से नाराज होगा, काशी विश्वासनाथ धाम का निर्माण होने से क्या ब्राह्मण नाराज होगा.

Advertisement

उन्होंने कहा, गरीब कन्याओं की शादी हो रही है क्या इससे ब्राह्मण नाराज होगा, 15 करोड़ लोगों को फ्री में अन्न मिल रहा है क्या इससे ब्राह्मण नाराज होगा. ये बातें वो लोग करते हैं जिनके पास कोई मुद्दा नहीं है.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement