Advertisement

पंचायत आजतक: डबल इंजन की सरकार में पूर्वांचल का हुआ विकास, मंत्री के दावे पर सपा प्रवक्ता ने किया ये पलटवार

पूर्वांचल की सियासी किलेबंदी को लेकर आजतक के कार्यक्रम पंचायत आजतक के पूर्वांचल में किसका दम सेशन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से यूपी सरकार में मंत्री रवींद्र जायसवाल, कांग्रेस के प्रवक्ता वैभव त्रिपाठी, समाजवादी पार्टी (सपा) के मनोज यादव काका ने बेबाकी से अपना पक्ष रखा.

पंचायत आजतक में यूपी सरकार के मंत्री रवींद्र जायसवाल और सपा, कांग्रेस के प्रवक्ता पंचायत आजतक में यूपी सरकार के मंत्री रवींद्र जायसवाल और सपा, कांग्रेस के प्रवक्ता
aajtak.in
  • वाराणसी,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST
  • पंचायत आजतक के मंच से सपा-कांग्रेस पर बरसे मंत्री
  • सपा प्रवक्ता मनोज यादव काका ने किया 400 सीटें जीतने का दावा

देश की सियासत की बात बगैर यूपी के अधूरी है. कहा जाता है कि नई दिल्ली की गद्दी का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है. जो यूपी जीता वही दिल्ली की गद्दी पर काबिज होगा. वहीं, बात जब यूपी की राजनीति की हो तब कहा जाता है कि लखनऊ की सत्ता का रास्ता पूर्वांचल से होकर गुजरता है. जो पूर्वांचल जीतने में सफल रहेगा वही लखनऊ में सत्ता पर काबिज होने में सफल रहता है.

Advertisement

यूपी में चुनाव होने हैं और इसके लिए सियासी बिसात बिछने लगी है. पूर्वांचल में हर दल सियासी किलेबंदी में जुटे हैं. पूर्वांचल की सियासी किलेबंदी को लेकर आजतक के कार्यक्रम पंचायत आजतक के पूर्वांचल में किसका दम सेशन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से यूपी सरकार में मंत्री रवींद्र जायसवाल, कांग्रेस के प्रवक्ता वैभव त्रिपाठी, समाजवादी पार्टी (सपा) के मनोज यादव काका ने बेबाकी से अपना पक्ष रखा.

पिक्चर पॉलिटिक्स पर मंत्री ने कही ये बात

पिक्चर परफेक्ट पॉलिटिक्स से जुड़े सवाल पर बीजेपी के रवींद्र जायसवाल ने कहा कि पूर्वांचल विकास की दौड़ में काफी पिछड़ा था. यहां 2014 से अब तक हजारों करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य हुआ है. सरकारों की अपनी प्राथमिकता थी. अखिलेश यादव सैफई से आगे बढ़ नहीं पा रहे थे. केंद्र में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद अखिलेश यादव ने विकास कार्यों में सहयोग नहीं किया.

Advertisement

रवींद्र जायसवाल ने सपा की ओर से विकास के दावों पर कहा कि रामनगर पुल का शिलान्यास मुलायम सिंह ने किया था. मायावती आईं तब भी नहीं बना. अखिलेश यादव की सरकार बनी तब भी नहीं बनी. योगीजी के कार्यकाल में इस पुल का निर्माण कार्य पूरा हुआ. उन्होंने अखिलेश पर तंज करते हुए कहा कि वे जब सो के उठते हैं तब तक योगीजी पूजा-पाठ करके कार्य में संलग्न रहते हैं. रवींद्र जायसवाल ने गोमती रिवर फ्रंट और वरुणा कॉरिडोर को लेकर कहा कि इनमें भ्रष्टाचार में फंस गए अखिलेश यादव.

यूपी के मंत्री ने नेहरू-गांधी परिवार पर साधा निशाना

यूपी सरकार के मंत्री रवींद्र जायसवाल ने जवाहरलाल नेहरू के साथ ही नेहरू-गांधी खानदान के अन्य नेताओं पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू ने कहा था कि गलती से हिंदू हूं. कांग्रेस पार्टी पादरी से चलती है. इनके नेता केरल जाते हैं और कहते हैं कि हम मंदिर नहीं जाते. रवींद्र जायसवाल ने अजय मिश्रा टेनी के मसले पर कहा कि पहली बार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का बेटा जेल में है. अगर वे दोषी साबित हुए तो सजा होगी. पुलिस जांच कर रही है.

रवींद्र जायसवाल ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार जब आई, संकट मोचन मंदिर पर हमले के आरोपी आतंकियों को माफी देने लगे थे जिसका हमने विरोध किया था. उन्होंने शौचालय निर्माण में धांधली के आरोप की जांच को लेकर विपक्ष के सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि ये चाहते हैं कि गांव की महिलाएं सड़क किनारे शौच के लिए जाएं. रवींद्र जायसवाल ने कहा कि जिन विपक्षी नेताओं को शहर में विकास कार्य नहीं नजर आ रहे उन्हें मोतियाबिंद हो गया है. हम चश्मा दे देंगे, लगाकर जाएं और देख लें.

Advertisement

सपा प्रवक्ता का दावा- 400 सीटें जीतेंगे

सपा प्रवक्ता मनोज यादव काका ने अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते इलाके में हुए विकास कार्य गिनाए और साथ ही छन्नू लाल मिश्रा की बेटी को कोरोना काल में बेड न मिलने का राग भी अलापा. उन्होंने जातिगत जनगणना की मांग को लेकर कहा कि हमारी सरकार बनते ही तीन महीने के अंदर ही जातिगत जनगणना कराई जाएगी. अखिलेश यादव की विजय रथयात्रा में उमड़ रही भीड़ का जिक्र करते हुए मनोज यादव काका ने दावा किया कि हमारी पार्टी 400 सीटें जीतेगी.

उन्होंने बीजेपी की जनविश्वास यात्रा पर तंज करते हुए कहा कि इनकी रैलियों में न जन है न विश्वास है. सपा प्रवक्ता ने सीएम योगी पर तंज करते हुए कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों की मौत हो गई लेगी तानाशाह सीएम कहते रहे कि अगर ये कह दोगे कि ऑक्सीजन की कमी है तो रासुका लगा देंगे. उन्होंने सरकार के कार्यकाल में वरुणा कॉरिडोर से लेकर शहर में बिजली के तार अंडरग्राउंड करने तक, विकास कार्य गिनाए.

मनोज यादव काका ने कहा कि सपा की सरकार ने गांधीजी के सपनों का भारत बनाने के लिए ग्राम स्वराज पर जोर दिया. उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि इन्हें संघ पर कुछ बोलने से डर लगता है, हम समाजवादी नहीं डरते. गोमती रिवर फ्रंट और वरुणा कॉरिडोर में भ्रष्टाचार के आरोप पर सपा प्रवक्ता ने चुनौती दी कि ईडी और सीबीआई भी आपकी है. दम हो तो उजागर करिए. बस आरोप मत लगाइए.

Advertisement

चाइनीज लाइटें लगा देने से विकास नहीं होता- कांग्रेस

कांग्रेस के प्रवक्ता वैभव त्रिपाठी ने महंगाई को लेकर सरकार पर तंज किया और विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर भी सवाल किए. वैभव त्रिपाठी ने कहा कि विश्वनाथ कॉरिडोर की कुल भूमि का बड़ा हिस्सा बड़े उद्योगपतियों को आवंटित किया है होटलों के लिए. मंदिर के पास छोटा सा हिस्सा है. उन्होंने दावा किया कि सरकार के दावे झूठे हैं. चाइनीज लाइटें लगा देने से विकास नहीं हो जाता. वैभव त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में बदलाव चाहती है और हम बदलाव लाएंगे. इनके दावे खोखले हैं. मोदीजी की एक रैली 50 करोड़ की होती है.

क्यों सिमटती जा रही कांग्रेस? प्रवक्ता ने दिया ये जवाब

कांग्रेस के प्रवक्ता वैभव त्रिपाठी ने कांग्रेस क्यों सिमटती जा रही है, इस सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत की बात अंग्रेज भी सोचते थे और वे निपट गए. यही हाल बीजेपी का भी होगा. उन्होंगे गलियों और सड़कों की खस्ताहालत का जिक्र करते हुए भी बीजेपी पर हमला बोला.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement