Advertisement

Assembly election: यूपी-पंजाब समेत 5 राज्यों में वैक्सीन सर्टिफिकेट पर नहीं होगी PM मोदी की तस्वीर

Assembly election: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के लोगों को जो भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिए जाएंगे, उस पर पीएम मोदी की फोटो अथवा नाम नहीं होगा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविन एप पर लगाए फिल्टर
  • चुनावों की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू

Vidhan Sabha Chunav 2022: देश के 5 राज्यों में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. इन राज्यों में जो कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (corona vaccination certificate) जारी किए जाएंगे, उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का नाम या तस्वीर नहीं होगी. इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए CoWin प्लेटफॉर्म पर फिल्टर लगा दिए हैं.
 
बता दें कि शनिवार को ही में 5 राज्यों में वोटिंग की तारीखों का ऐलान हुआ है. इसके साथ ही इन सूबों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. ऐसे में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के लोगों को जो भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिए जाएंगे, उस पर पीएम मोदी की फोटो अथवा नाम नहीं होगा. 

Advertisement

इस तरह की कवायद बीते साल पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में हुए विधानसभा चुनावों में भी की गई थी. दरअसल, कोरोना के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर की विपक्षी नेताओं ने आलोचना की है. हालांकि पिछले साल दिसंबर में केरल HC ने एक याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर हटाने की मांग की गई थी.

इन राज्यों में इतने चरणों में होगी वोटिंग

भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने बीते शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की थी. लिहाजा पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा, वहीं मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोटिंग होगी. वहीं उत्तर प्रदेश में सात चरणों में (10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च) को वोटिंग होगी. जबकि चुनावी नतीजे 10 मार्च को आ जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement