Advertisement

UP: CM योगी की रैली से पहले सपा नेताओं को उठा ले गई पुलिस, हिरासत में लिए गए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस सुबह-सुबह सपा कार्यालय में घुस गई और जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा सहित आधा दर्जन सपाइयों को घसीट कर गाड़ी में बंद करके ले गई.

सपा नेताओं को टांग ले गई पुलिस सपा नेताओं को टांग ले गई पुलिस
सौरभ पांडे
  • पीलीभीत,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • पीलीभीत में CM योगी की रैली आज
  • रैली से पहले हिरासत में लिए गए सपाई

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. ऐसे में प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस सुबह-सुबह सपा कार्यालय में घुस गई और जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा सहित आधा दर्जन सपाइयों को घसीट कर गाड़ी में बंद करके पुलिस ले गई.

इतना ही नहीं जिले भर में दो दर्जन से ज्यादा सपा नेताओं को पकड़ कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. साथ ही पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस अधीक्षक दिनेश पी कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा खत्म होने के बाद इन लोगों को छोड़ा जाएगा,

Advertisement

इस मामले में सपा नेता संदीप ने बताया कि हम लोग रोज की तरह अपने कार्यालय पर आए हुए थे, हम लोगों को पुलिस ने घेर लिया, हमारा ऑफिस बंद कर दिया, हमारे जिला अध्यक्ष को भी कहीं ले जाकर बंद कर दिया गया है, पुलिस गुंडागर्दी कर रही है, हम पर दबाव बनाया जा रहा है.

सपा नेता संदीप ने कहा कि योगी-मोदी सरकार हम लोगों से घबरा रही है, अखिलेश यादव से घबरा रही है, हम लोग कोई भी विरोध नहीं कर रहे हैं, हम लोग जैसे आते हैं वैसे ही आ रहे हैं, मुख्यमंत्री जी अपना प्रचार करने आए हैं, हमें कोई मतलब नहीं लेकिन हम लोग अपना काम कर रहे हैं, हम लोगों को क्यों रोका जा रहा है?

सपा नेताओं को टांग ले गई पुलिस

पीलीभीत के सपा दफ्तर पर सुबह-सुबह पुलिस पहुंच गई. सपा कार्यालय में घुसकर पुलिस सपा जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा सहित आधा दर्जन लोगों को पकड़कर ले गई. जिला पंचायत सदस्य संजय खान को चार पुलिसवाले उठाकर ले गए. पुलिस लाइन के एक मीटिंग हॉल में सपा के पदाधिकारियों को बंद किया गया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement