Advertisement

'UP में 10 दिन पहले ही मनेगी रंगों वाली होली', कानपुर में बोले PM मोदी, TMC को भी घेरा

पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया. वह बोले कि इस बार यूपी में 10 दिन पहले ही रंगों वाली होली शुरू हो जाएगी. पीएम ने गोवा चुनाव का जिक्र करके ममता बनर्जी की TMC को घेरा.

पीएम मोदी ने कानपुर में जनसभा की पीएम मोदी ने कानपुर में जनसभा की
aajtak.in
  • कानपुर,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • यूपी ने कानपुर में पीएम मोदी ने की जनसभा
  • पीएम मोदी ने गोवा विधानसभा चुनाव का भी जिक्र किया

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में जनसभा की. सोमवार को कानपुर देहात के अकबरपुर में पीएम मोदी ने गोवा चुनाव का भी जिक्र किया और TMC को घेरा. पीएम ने कहा कि यह चुनाव बांटने वाली राजनीति को दफनाने का मौका है. पीएम ने यह भी कहा कि 'घोर परिवारवादी' हारेंगे और इस बार यूपी में रंगों वाली होली 10 दिन पहले 10 मार्च को चुनावी नतीजों के साथ ही मनाई जानी शुरू हो जाएगी.

Advertisement

कानपुर देहात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि यूपी के लोगों ने इन्हें 2014 में हराया, 2017 में हराया, 2019 में हराया और अब 2022 में भी ये घोरपरिवारवादी फिर से हारेंगे.

पीएम ने आगे कहा कि हर बार ये लोग चुनाव में नया साथी लेकर आते हैं. नए साथी के कंधे के भरोसे चलने की कोशिश करते हैं. ये हर चुनाव में जिस साथी को लाते हैं, उसको भी धक्का मारकर निकाल देते हैं. जो साथी बदलते हैं, वो आपका साथ देंगे क्या?

मोदी ने कहा कि इन लोगों का बस चलता तो कानपुर और कानपुर की तरह ही यूपी के और शहरों में एक मोहल्ला माफियागंज के नाम से बना देंगे.

मोदी बोले कि पहले की सरकारों ने यूपी के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया. उन लोगों ने यूपी को लूटा, दिन रात लूटा और यहां के लोगों को अपराधियों-दंगाइयों-माफियाओं के हवाले कर दिया.

Advertisement

कानुपर में गोवा चुनाव का जिक्र

कानुपर की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि TMC के नेता जो गोवा में पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं, उनसे पूछा गया कि उनकी पार्टी का गोवा में कोई वजूद तो है नहीं फिर वे गोवा में चुनाव क्यों लड़ रहे हैं? मोदी ने आगे कहा कि इसपर उस नेता ने कहा कि हमने तो उस पार्टी (MGP) से इसलिए गठबंधन किया है, क्योंकि हम गोवा में हिंदू वोटों को बांटना चाहती है. क्या यह लोकतंत्र की सेक्यूलर बात है क्या? क्या यह भेदभाव, यह भाषा लोकतंत्र की है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement