Advertisement

PM Modi in Saharanpur: सहारनपुर में PM मोदी बोले - परिवारवादी सरकार होती तो वैक्सीन रास्ते में ही कहीं बिक जाती

PM Modi in Saharanpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहारनपुर में जनसभा के दौरान कहा कि जनता का प्यार उनकी सरकार ब्याज के साथ विकास करके लौटाएगी. यह जनसभा यूपी में पहले चरण के मतदान के बीच हुई है.

पीएम मोदी ने सहारनपुर में जनसभा की (फाइल फोटो) पीएम मोदी ने सहारनपुर में जनसभा की (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • सहारनपुर,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • मोदी बोले कि जनता का प्यार ब्याज समेत लौटाएंगे
  • समाजवादी पार्टी को पीएम मोदी ने घेरा

PM Modi in Saharanpur: यूपी में पहले चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सहारनपुर में जनसभा को संबोधित किया. इसमें पीएम मोदी ने सपा, कांग्रेस पर निशाना साधा साथ ही कहा कि जनता ने उनको जितना प्यार दिया है, उसे वह विकास करके ब्याज समेत लौटाएंगे.

कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद के बीच पीएम मोदी ने कहा कि वो लोग मुस्लिम बहनों को बरगला रहे हैं ताकि मुस्लिम बेटियों का जीवन हमेशा पीछे ही रहे. हमारी सरकार, हर मजलूम, हर पीड़ित मुस्लिम महिला के साथ खड़ी है. कोई मुस्लिम महिलाओं पर जुल्म ना कर सके, योगी सरकार इसके लिए जरूरी है. पीएम ने कहा कि मोदी की तारीफ में मुस्लिम बहनों के बयान को देखकर इन ठेकेदारों को लगा कि इन बेटियों को रोकना होगा. इसलिए मुस्लिम बहन-बेटियों का, उनका हक रोकने के लिए, उनकी आकांक्षाओं को रोकने के लिए नए-नए तरीके खोजे जा रहे हैं.

Advertisement

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादी लोग सरकार में होते तो वैक्सीन शायद रास्ते में ही कहीं बिक जाती और आप कोरोना के भय से आतंकित होकर जीवन-मृत्यु की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर हो जाते.

आगे यूपी में सपा सरकार के दौरान हुए दंगों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि मुजफ्फरनगर में जो हुआ, वो तो कलंक था ही, यहां सहारनपुर में जो कुछ हुआ था, वो भी खौफनाक था. वह बोले कि राजनीतिक संरक्षण में कैसे लोगों को निशाना बनाया जाता है, सहारनपुर का दंगा इसका प्रमाण है.

सहारनपुर में PM नरेंद्र बोले ने कहा कि आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान चल रहा है। मुझे ये जानकर खुशी हुई कि ठंड में भी सुबह-सुबह लोग बहुत बड़ी कतारें लगाकर मतदान के लिए पहुंचे हैं. मोदी ने आगे कहा कि मैं यहां से प्रथम चरण के मतदाताओं की क्षमा चाहता हूं, मेरा ये फर्ज था कि चुनाव घोषित होने के बाद उनके बीच जाऊं लेकिन मैं नहीं जा पाया क्योंकि चुनाव आयोग ने कुछ मर्यादाएं रखी थीं। लेकिन वर्चुअल समिट में उनसे मिल लिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement