Advertisement

'योगी के शासन में खुद जाकर जेल में बंद हुए बदमाश, सरकार बदलने का कर रहे इंतजार', वर्चुअल रैली में बोले पीएम मोदी

बिजनौर की वर्चुअल रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा, अखिलेश यादव पर हमला बोला. खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी बिजनौर नहीं जा पाए और रैली को वर्चुअली संबोधित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • बिजनौर,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • बिजनौर की रैली को पीएम मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया
  • सीएम योगी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज सोमवार को बिजनौर की जनसभा को वर्चुअली संबोधित किया. इसमें उन्होंने सपा और अखिलेश यादव को जमकर घेरा. बता दें कि इस रैली के लिए पीएम खुद बिजनौर जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के चलते ऐसा नहीं हो पाया. फिर पीएम ने सभा को वर्चुअल तरीके से संबोधित किया.

रैली की शुरुआत से ही मोदी ने सपा को घेर लिया. कवि दुष्यंत कुमार की पंक्ति 'यहां तक आते आते सूख जाती हैं कईं नदियां, मुझे मालूम हैं पानी कहां ठहरा हुआ होगा.' बोलते हुए पीएम ने कहा कि 2017 से पहले, उत्तर प्रदेश में भी विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था. ये पानी नकली समाजवादियों के परिवार में, उनके करीबियों में ठहरा हुआ था. इन लोगों को सामान्य मानवीय की प्यास से कभी कोई मतलब नहीं रहा. वो सिर्फ अपनी प्यास बुझाते रहे, अपनी तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे.'

Advertisement

मोदी ने कहा कि बीजेपी की सरकार में भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की कोई जगह नहीं है. वह बोले कि बीजेपी सरकार मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा जैसे शहरों में भी कनेक्टिविटी बढ़ा रही है.

पीएम ने कहा कि बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा के युवा के सामने अवसरों की कमी न हो ये बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है. आगे मोदी बोले कि पिछले पांच साल में गन्ना किसानों को डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया है. इतना तो पहले की दो सरकारों में मिलाकर नहीं किया गया.

चुनाव का इंतजार कर रहे अपराधी - मोदी

रैली में मोदी बोले कि योगी के शासन में अपराधी किस तरह जेल गए और मांग करते रहे कि हमें बंद कर दो. वो अपराधी सालों से इस चुनाव का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें एक ही उम्मीद है कि जल्दी से जल्दी चुनाव आए, कैसे भी सरकार बदल जाए ताकि वो जेल से बाहर आ सके. ये अपराधी मना रहे हैं कि किसी भी तरह पुरानी वाली माफियाराज वाली सरकार आ जाए. जो अपराधी यूपी छोड़कर भाग गए थे वो उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार बदले और वो लौटकर आएं.

Advertisement

अपने संबोधन को शुरू करते हुए पीएम ने कहा कि मैं सबसे पहले आप सबसे क्षमा चाहता हूं क्योंकि चुनाव आयोग की तरफ से कुछ मुक्ति मिलने के कारण सोच रहा था कि बिजनौर से मैं चुनाव अभियान का प्रारंभ करूं. लेकिन मौसम के कारण मेरा हेलिकॉप्टर नहीं निकल पाया, और उसके कारण मुझे फिर एक बार वर्चुअली ही आपके दर्शन करने का सौभाग्य मिला है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement