Advertisement

यूपी चुनाव: प्रियंका गांधी के बाद PM मोदी का वाराणसी का दौरा, जानिए क्यों है खास?

पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी विधानसभा चुनाव के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण बनता जा रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के बाद पीएम भी यहां पर रैली कर रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी आज होंगे वाराणसी के दौरे पर (फाइल-पीटीआई) पीएम नरेंद्र मोदी आज होंगे वाराणसी के दौरे पर (फाइल-पीटीआई)
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST
  • वाराणसी को 5189 करोड़ की 28 योजनाओं की सौगात देंगे पीएम
  • आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की देशव्यापी लॉन्चिंग करेंगे पीएम
  • 10 अक्टूबर को प्रियंका गांधी ने की थी किसान न्याय रैली

कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता के बीच जनसभा करने जा रहे हैं. वाराणसी के अराजीलाइन विकासखंड के राजातालाब इलाके के रिंगरोड के ठीक किनारे मेहंदीगंज गांव के 40 बीघे में पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के दौरान पीएम दीवाली के पहले देश की जनता को राष्ट्रीय योजना आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत का तोहफा देंगे.

Advertisement

पांच वर्ष तक चलने वाली इस योजना के लिए 64,180 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है. इसकी घोषणा 2021-2022 के केंद्रीय बजट में की गई थी. इसके अलावा पीएम मोदी वाराणसी की जनता को 5189.06 करोड़ की 28 परियोजनाओं की सौगात भी ठीक दीवाली के पहले देंगे. जिसमें रिंगरोड सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.

करीब ढाई घंटे रहेंगे पीएम

पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जनसभा स्थल पर लगभग साढ़े 12 बजे पहुंच जाएंगे और दो से ढाई घंटे का कुल वक्त वाराणसी में बिताएंगे. 10 अक्टूबर को प्रियंका गांधी के किसान न्याय रैली के बाद पीएम की यह जनसभा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. जिसमें बीजेपी किसानों को भी ज्यादा से ज्यादा जुटाने की कोशिश कर रही है.

इसे भी क्लिक करें --- 'सरकार-इंडस्ट्री की ऐसी साझेदारी पहले कभी नहीं देखी', पीएम मोदी से बोले वैक्सीन निर्माता

Advertisement

इसके पहले पीएम मोदी 15 जुलाई को वाराणसी आए थे और लगभग 1583 करोड़ की 280 छोटी-बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था. 

पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिहाज से कितना महत्वपूर्ण बनता जा रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी 10 अक्टूबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जगतपुर इंटर कालेज से लखीमपुर खीरी की घटना के बाद किसान न्याय रैली करके चुनावी शंखनाद कर दिया था तो अब पीएम खुद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दीवाली के ठीक पहले न केवल देश को, बल्कि वाराणसी को बड़ी सौगात देते जा रहें हैं.

पीएम मोदी सिद्धार्थनगर से हेलिकॉप्टर से सीधे वाराणसी के राजातालाब मेहंदीगंज जनसभा स्थल पर साढ़े 12 बजे के आसपास पहुंचेंगे और फिर जनसभा में एक लाख लोगों को संबोधित करने के पहले देश की जनता को राष्ट्रीय योजना आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत का तोहफा देंगे. पांच वर्ष तक चलने वाली इस योजना के लिए 64,180 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है. इसकी घोषणा 2021-2022 के केंद्रीय बजट में की गई थी.

28 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम

इसके अलावा पीएम मोदी वाराणसी की जनता को 5189.06 करोड़ की 28 परियोजनाओं की सौगात भी ठीक दीवाली के पहले देंगे. जिसके बाद पीएम जनसभा स्थल से हेलिकॉप्टर में सवार होकर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां से हवाईजहाज में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम लगभग ढाई घंटे अपने संसदीय क्षेत्र में रहेगे. जनसभा के अलावा उनका और कोई कार्यक्रम नहीं है.

Advertisement

पीएम मोदी के कार्यक्रम के बारे में और जानकारी देते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी के द्वारा आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का अखिल भारतीय स्तर पर लोकार्पण है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पूरे देश के अस्पतालों और प्राथमिक-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का इंफ्रास्ट्रकचर ठीक होगा. इस देशव्यापी योजना का यह शुभारंभ है और साथ ही वाराणसी की लगभग 5189 करोड़ की 28 परियोजनाओं का भी लोकार्पण पीएम मोदी के हाथों होगा.

इसमें सबसे महत्वपूर्ण योजना वाराणसी की एक तिहाई रिंग रोड की है, जिसकी वजह से उसी रिंग रोड के किनारे ही कार्यक्रम का आयोजन है. ताकि साइड से उस योजना का लोकार्पण कराया जा सके. लगभग एक लाख लोग जनसभा में शिरकत करेंगे और दोपहर में पीएम मोदी पहुंचेंगे और डेढ़-दो घंटे कार्यक्रम में रहेंगे. स्टेज से ही पीएम योजनाओं का लोकार्पण करके वापस चले जाएंगे. 

भव्य स्वागत करेंगेः महेश चंद्र श्रीवास्तव 
वहीं बीजेपी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने पार्टी लेवल पर तैयारियों के बारे में बताया कि पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेंगे. सिद्धार्थनगर से चौपर से मेहंदीगंज आएंगे और परियोजनाओं का उद्घाटन करके वापस वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली चले जाएंगे. लगभग 2 लाख से ऊपर लोग जनसभा में आएंगे. उन्होंने बताया कि किसानों की भी भारी तादाद जुटेगी क्योंकि सरकार की तमाम किसानों की योजनाओं का लाभ किसानों को मिला है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि काशी अब आर्थिक विकास के रूप में जानी जाती है जो पहले सिर्फ आध्यात्मिकता के लिए जानी जाती थी. क्योंकि विकास लगातार होता जा रहा है. मुख्य रूप से रिंगरोड के 70 किलोमीटर का लोकार्पण है, सड़कों के जाल का लोकार्पण है, स्मार्ट सिटी के तहत गलियों, तालाब और घाट और दीनदयाल संकुल का भी लोकार्पण है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement