
उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. लेकिन इनसे पहले Exit polls के नतीजे आ गए हैं. विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए गए इन सर्वे को सोमवार शाम को जारी किया गया. यूपी चुनाव की बात करें, तो सभी एग्जिट पोल एक बार फिर बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार की ओर इशारा कर रहे हैं. जबकि पंजाब में इस बार बड़ा उलटफेर नजर आ रहा है.
आईए जानते हैं Poll of Exit polls
UP Election Exit polls
- हम आपको 5 बड़ी सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल के बारे में बता रहे हैं. यूपी की बात करें तो इंडिया टुडे-एक्सेस माय इंडिया के सर्वे में बीजेपी को 288-326 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि सपा 71-101 पर सिमटती नजर आ रही है. बसपा को 3-9 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 1-3 सीटें मिल सकती हैं.
- सी वोटर के मुताबिक- बीजेपी को 228-244, कांग्रेस को 132-148 सीटें, कांग्रेस 4-8 और अन्य को 2-6 से सीटें मिलने का अनुमान है.
- टुडेज चाणक्य के मुताबिक, बीजेपी को 294 सीटें, सपा को 105 सीटें, बसपा को 2 सीटें, कांग्रेस को 1 और अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान है.
- जन की बात के मुताबिक, बीजेपी को 222 से 260 सीटें, सपा को 135-165 सीटें, बसपा को 4-9 सीटें, कांग्रेस को 1-3 सीटें जबकि अन्य के खाते में 3-4 सीटें मिलती दिख रही हैं.
- वीटो के मुताबिक, बीजेपी को 225, सपा को 151, बसपा को 14, कांग्रेस को 9 और अन्य को 4 सीटें मिलने का अनुमान.
पंजाब में क्या कह रहे एग्जिट पोल?
- इंडिया टुडे-एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, आप को 76-90, कांग्रेस को 19-31, बीजेपी को 1-4 सीटें, अकाली दल को 7-11 सीटें, अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.
- सी वोटर के मुताबिक, कांग्रेस को 22-28, बीजेपी को 7-13, आप को 51-61 सीटें, अकाली दल को 20-26 सीटें मिल सकती हैं.
- टुडेज चाणक्य के मुताबिक, कांग्रेस को 10, बीजेपी को 1, आप को 100, अकाली दल को 6 सीटें मिल सकती हैं.
- जन की बात के मुताबिक, आप को 60-84, कांग्रेस को 18-31, बीजेपी को 3-7 सीटें, अकाली दल को 12-19 सीटें मिलने का अनुमान है.
- वीटो के मुताबिक, पंजाब में कांग्रेस को 22, बीजेपी को 5, आप को 70, अकाली दल को 19 और अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान है.
उत्तराखंड में कांटे की टक्कर
- इंडिया टुडे-एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 36-46 सीटें, कांग्रेस को 20-30 सीटें, बसपा को 2-4 सीटें और अन्य को 2-5 सीटें मिलने का अनुमान है.
- सी वोटर के मुताबिक, बीजेपी को 26-32, कांग्रेस को 32-38 सीटें, आप को 0-2 सीटें, अन्य को 3-7 सीटें मिलने के आसार हैं.
- टुडे चाणक्य के मुताबिक, बीजेपी को 43, कांग्रेस को 24, अन्य के खाते में 3 सीटें जा सकती हैं.
- जन की बात के मुताबिक, बीजेपी को 32-41, कांग्रेस को 27-35, आप को 0-1, बसपा को 0-1 सीट, अन्य को 0-1 सीट मिल सकती है.
- वीटो के मुताबिक, बीजेपी को 37, कांग्रेस को 31 और आप- अन्य के खाते में 1-1 सीट जा सकती है.
गोवा में भी कांटे का मुकाबला
इंडिया टुडे-एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 14-18 सीटें, कांग्रेस को 15-20 सीटें, एमजीपी को 2-5 सीटें और अन्य के खाते में 0-4 सीटें जा सकती हैं.
- सी वोटर के मुताबिक, बीजेपी को 13-17 सीटें, कांग्रेस को 12-16 सीटें, टीएमसी को 5-9 सीटें अन्य के खाते में 0-2 सीटें जा सकती हैं.
- जन की बात के मुताबिक, बीजेपी को 13-19, कांग्रेस को 14-19, आप को 3-5 सीटें, एमजीपी को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान है.
- वीटो के मुताबिक, बीजेपी को 14, कांग्रेस को 16, आप को 4, अन्य को 6 सीटें मिलने मिलने का अनुमान है.
मणिपुर में बीजेपी की सरकार
मणिपुर की बात करें तो इंडिया टुडे-एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 33-43, कांग्रेस को 4-8 सीटें, एनपीपी को 4-8 सीटें, अन्य को 6-15 सीटें मिलने का अनुमान है.
सी वोटर के मुताबिक, मणिपुर में बीजेपी को 23-27, कांग्रेस को 12-16, एनपीपी को 10-14 सीटें, एनपीएफ को 3-7 सीटें मिलती दिख रही हैं.
- जन की बात के मुताबिक, कांग्रेस को 10-14, बीजेपी को 23-28 सीटें, एनपीपी को 7-8 सीटें, एनपीएफ को 5-8 सीटें, अन्य को 8-9 सीटें मिलने का अनुमान है.