Advertisement

राजा भैया और उनके समर्थकों पर केस दर्ज, सपा के पोलिंग एजेंट ने मारपीट का लगाया आरोप

कुंडा सीट से जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनके समर्थकों पर केस दर्ज किया गया है. समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी गुलशन यादव के पोलिंग एजेंट राकेश पासी की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है.

कुंडा सीट से जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया कुंडा सीट से जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST
  • राजा भैया समेत समर्थकों पर केस दर्ज
  • सपा के पोलिंग एजेंट ने लगाया आरोप

प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी गुलशन यादव के पोलिंग एजेंट राकेश पासी की शिकायत पर राजा भैया के साथ सुभाष सिंह, गोपाल केसरवानी और 15 अन्य समर्थकों पर केस दर्ज किया गया है.

कुंडा विधानसभा सीट से रैयापुर बूथ पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव के एजेंट राकेश पासी ने रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनके समर्थकों पर मारपीट करने के साथ जातिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. राकेश की शिकायत पर कुंडा कोतवाली में SC/ST एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ.

Advertisement

गुलशन यादव के काफिले पर हमला

इससे पहले कुंडा विधानसभा सीट पर वोटिंग के दौरान सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर हमले का मामला सामने आया. सपा का आरोप है कि पहाड़पुर के पास काफिले पर हमला हुआ है. वहीं, पुलिस का कहना है, 'सब कुछ ठीक है, मतदान शांतिपूर्वक हुआ, सपा प्रत्याशी की ओर से तहरीर दी गई है, उस पर कार्रवाई की जा रही है.' 

1993 से लगातर विधायक बन रहे हैं राजा भैया

पांचवें सीट की जिन हाईप्रोफाइल सीट पर रविवार को मतदान हुआ, उनमें से एक कुंडा भी थी. यहां सीधा मुकाबला रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और सपा के गुलशन यादव के बीच है. ऐसे में इस बार राजा भैया के लिए सियासी वर्चस्व को बनाए रखने का चैलेंज है. राजा भैया 1993 से लगातार कुंडा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतकर विधायक बनते आ रहे हैं.

Advertisement

राजा भैया को घेरने की विपक्ष की तैयारी

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया सपा-बीजेपी के सहयोग से मंत्री बने, लेकिन डेढ़ दशक के बाद सपा ने उनके खिलाफ अपना कैंडिडेट उतारा है. सपा ने गुलशन यादव को प्रत्याशी बनाया है, जो कभी उनके करीबी रहे हैं. बीजेपी ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए सिंधुजा मिश्रा को उतारा है तो बसपा ने मोहम्मद फहीम के जरिए मुस्लिम दांव खेला है. 

सपा ने गुलशन यादव को मैदान में उतारा

इस तरह से कुंडा सीट पर तीन दशक में पहली बार विपक्ष ने रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ घेराबंदी की है. पिछले डेढ़ दशक से सपा कुंडा में राजा भैया के समर्थन में कोई प्रत्याशी नहीं उतारती रही, जिसके चलते वो आसानी से कुंडा सीट से जीतते रहे हैं. लेकिन, इस बार सपा ने उनके खिलाफ अपना प्रत्याशी गुलशन यादव को उतार दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement