Advertisement

प्रयागराज: बाहुबली के अवैध जमीन पर गरीबों के लिए बनेंगे मकान, सीएम योगी 26 को करेंगे भूमि पूजन

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रशानिक अधिकारियों के साथ गुरुवार को जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि यहां गरीबों के लिए 75 फ्लैट बनाने की योजना है. भूमि पूजन के बाद लूकरगंज में मुख्यमंत्री की एक सभा का आयोजन भी किया गया है. 

योगी आदित्यनाथ. -फाइल फोटो योगी आदित्यनाथ. -फाइल फोटो
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST
  • अतीक की अब तक 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क, जब्त और ध्वस्त
  • अतीक अहमद फिलहाल गुजरात के साबरमती जेल में बंद है

माफिया की खाली कराई गई जमीन पर फ्लैट बनवाकर उत्तर प्रदेश सरकार जनता से किये गए वादों को पूरा करने जा रही है. इसकी शुरुआत प्रयागराज से हो रही है. 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की खाली कराई गई जमीन पर भूमि पूजन करेंगे. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रशानिक अधिकारियों के साथ गुरुवार को जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि यहां गरीबो के लिए 75 फ्लैट बनाने की योजना है. भूमि पूजन के बाद लूकरगंज में मुख्यमंत्री की एक सभा का आयोजन भी किया गया है. 

Advertisement

सिद्धार्थ नाथ सिंह के मुताबिक, पश्चिमी शहर में समाजवादी पार्टी के समय कब्जा करने का दौर चला था. जब से योगी सरकार आई है, माफिया से जमीन वापस ली जा रही है और उनके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा और योगी सरकार ने गरीबों से जो वादा किया था, हर वादे को पूरा कर रही है, जल्द ही गरीबों के लिए मकान का वादा भी पूरा कर दिया जाएगा. 

माफिया अतीक अहमद की अब तक 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियों को यूपी सरकार कुर्क, जब्त और ध्वस्त कर चुकी है. अतीक अहमद फिलहाल गुजरात के साबरमती जेल में बंद है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement