Advertisement

रायबरेली में प्रियंका गांधी का धुआंधार प्रचार, क्या गढ़ में लगेगी कांग्रेस की नैया पार?

यूपी में तीन चरण का मतदान हो गया है. अब चौथे चरण की बारी है. इस चरण में गांधी परिवार के दुर्ग रायबरेली में कांग्रेस की साख दांव पर लगी है. प्रियंका गांधी ने यहां जबरदस्त प्रचार किया है. ऐसे में देखना है कि अपने गढ़ में कांग्रेस इस बार क्या छाप छोड़ पाती है.

प्रियंका गांधी रायबरेली के हरचंदपुर में रैली करते हुए प्रियंका गांधी रायबरेली के हरचंदपुर में रैली करते हुए
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली ,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST
  • चौथे चरण में रायबरेली की पांच सीटों पर चुनाव
  • कांग्रेस के सामने अपना गढ़ बचाने की चुनौती है
  • प्रियंका गांधी ने दो दिवसीय दौरे से जगाई उम्मीद

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 'गांधी परिवार' के मजबूत गढ़ रायबरेली की सीटों पर वोटिंग होनी है. यहां की गलियों में घूम-घूम कर राजनीतिक दांव-पेच सीखने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रायबरेली में 2 दिन तक कैंप कर सियासी माहौल को बदलने की कवायद की है. प्रियंका गांधी ने रोड शो और नुक्कड़ सभाओं के जरिए रायबरेली क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए उम्मीदों का दिया जलाने का प्रयास किया है, लेकिन सपा, बीजेपी और बसपा की कड़ी चुनौतियों के बीच गांधी परिवार के गढ़ में कांग्रेस को जीत दिलाना बड़ा चैलेंज भी नजर आ रहा है.

Advertisement

रायबरेली जिले की छह में से पांच सीटों पर चौथे चरण में चरण में वोटिंग है जबकि एक सीट पर पांचवें चरण में वोटिंग है. 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत हासिल की थी, जिसमें रायबरेली सदर और हरचंदपुर सीट थी. बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी, जिनमें सरेनी, बछरांवा और सलोन सीट जबकि सपा ऊंचाहार सीट जीत सकी थी. हालांकि, कांग्रेस से जीत दर्ज करने वाले राकेश प्रताप सिंह और अदिति सिंह दोनों ही अब बीजेपी का दामन थामकर चुनावी मैदान में उतरे हैं. 

प्रियंका गांधी ने रायबरेली में किया चुनाव प्रचार

प्रियंका गांधी शनिवार को बछरावां, हरचंदपुर के रास्ते रायबरेली में दाखिल हुईं, हरचंदपुर में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र विक्रम सिंह के पक्ष में, सरेनी क्षेत्र के लालगंज में देर शाम रोड शो कर कांग्रेस प्रत्याशी सुधा द्विवेदी को जिताने की अपील करती नजर आईं. प्रियंका ने दूसरे दिन रविवार को ऊंचाहार में कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह के लिए जगतपुर और ऊंचाहार सहित तमाम जगह नुक्कड़ सभाएं कर वोट मांगे तो रायबरेली शहर में कांग्रेस प्रत्याशी डा. मनीष सिंह चौहान के लिए रोड शो किया. 

Advertisement

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने दो दिवसीय दौरे के जरिए चौथ चरण के तहत आने वाली रायबरेली की पांच सीटों के साथ ही सभी वर्गों को छूने का भरसक प्रयास भी किया. रविवार दोपहर के करीब दो बजे शहर में प्रियंका गांधी ने डिग्री कॉलेज चौराहे से त्रिपुला तक रोड शो किया. हालांकि, प्रियंका जिस अंदाज में चुनावी प्रचार करती दिखी हैं, उससे साफ लगा कि अब उनकी जिम्मेदारियां अमेठी-रायबरेली के बाहर भी बढ़ी हुई हैं. इसीलिए उन्होंने महज दो दिन में ही पांचों सीटों को कवर किया. 

रायबरेली जिले की 6 सीटों में से पांच पर बीजेपी चुनावी मैदान में हैं तो एक पर उसके सहयोगी अपना दल (एस) चुनाव लड़ रही है. सपा और बसपा ने भी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार रखे हैं. गांधी परिवार के गढ़ में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी पूरी ताकत से जोर लगा रही है तो सपा भी 2012 की तर्ज पर जीत का परचम फहराना चाहती है. बीजेपी के बड़े नेता रायबरेली का लगातार दौरा कर रहे हैं. 

बीजेपी नेताओं ने रायबरेली में किया प्रचार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा और केंद्रीय मंत्री व अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल दौरा कर चुके हैं तो योगी आदित्यनाथ सोमवार को जनसभा करने उतर रहे हैं. अनुप्रिया पटेल की साख भी दांव पर लगी है, क्योंकि बछरांवा सीट पर उन्होंने अपना प्रत्याशी उतार रखा है. 

Advertisement

अखिलेश यादव सरेनी में जिले की पांचों सीटों के लिए बड़ी जनसभा कर चुके हैं, लेकिन सोमवार को दोबारा से रायबरेली और ऊंचाहार सीट के लिए जनसभा कर रहे हैं. बीजेपी छोड़कर सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य सोमवार को रायबरेली में आरपी यादव के पक्ष में जनसभा किया. ऊंचाहार और रायबरेली सदर सीट पर सभी बड़े नेताओं की नजरें हैं. 

ऊंचाहार सीट पर सपा से पूर्व मंत्री मनोज पांडेय मैदान में हैं, जिनके सामने बीजेपी के अमरनाथ मौर्य हैं. ऐसे ही रायबरेली सदर सीट पर बीजेपी की अदिति सिंह का मुकाबला सपा के आरपी यादव से होता दिख रहा है. कांग्रेस से डा. मनीष चौहान ने उतरकर मुकाबले को रोचक बना दिया है. हरचंदपुर और सरेनी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होता दिख रहा है तो बछरावां सीट पर कांग्रेस और अपना दल (एस) के बीच कांटे की लड़ाई होती नजर आ रही है. 

दरअसल, कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली में उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर के नेताओं की नजरे हैं. रायबरेली में कांग्रेस को बीजेपी से ही नहीं बल्कि सपा और बसपा से भी मुकाबला करना पड़ रहा है. ऐसे में कांग्रेस ने छह में से 3 सीटों पर दलबदलू नेताओं पर दांव खेल रखा है, जो बीजेपी और सपा से आए हैं.

Advertisement

प्रियंका गांधी के सामने सबसे बड़ी चुनौती कांग्रेस छोड़कर बीजेपी से चुनाव लड़ने वाली अदिति सिंह और राकेश प्रताप सिंह को सियासी मात देने की है. ऐसे में देखना है कि कांग्रेस रायबरेली में क्या अपने पुराने नतीजे दोहरा पाती है या नहीं? 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement