Advertisement

Rahul Gandhi in Punjab: राहुल गांधी पंजाब पहुंचे, कांग्रेस ने सिख और दलित वोटबैंक को साधने का बनाया ये प्लान

पंजाब विधानसभा चुनाव की सियासी तपिश के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी राज्य का दौरा कर रहे हैं. राहुल गांधी पंजाब दौरे पर अपने सभी प्रत्याशियों के साथ स्वर्ण मंदिर पर मात्था टेकने से लेकर वाल्मिकी मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके अलावा पंजाब के दलित बहुल दोआब के जालंधर में राहुल रैली करके दलितों को साधने की कवायद करेंगे.

राहुल गांधी और चरणजीत सिंह चन्नी राहुल गांधी और चरणजीत सिंह चन्नी
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली ,
  • 27 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST
  • राहुल गांधी की पहली रैली दलित बहुल जालंधर में
  • पंजाब में कांग्रेस की सियासत दलित केंद्रित दिख रही

पंजाब विधानसभा चुनाव की सियासी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को पार्टी के चुनावी अभियान को धार देने के लिए उतरे हैं. राहुल गांधी अमृतसर में अपने पार्टी के 117 उम्मीदवारों के साथ सवर्ण मंदिर हरमंदिर साहिब में मत्था टेका और इसके बाद दुर्गियाना मंदिर में दर्शन करेंगे. साथ ही भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल पर मत्था टेकर सियासी समीकरण साधने की कवायद करेंगे. 

Advertisement

इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जालंधर से ही पूरे पंजाब कि कांग्रेस की सियासत को नई दिशा देते नजर आएंगे. राहुल का यह दौरा कांग्रेस की सियासत के नए समीकरण तय करने वाला है. राहुल गांधी अपने कांग्रेसी उम्मीदवारों को जीत का मंत्र भी देंगे. साथ ही जालंधर से आयोजित की जाने वाली वर्चुअल रैली के जरिए दोआब के दलित समुदाय को सियासी संदेश देना का प्लान बनाया गया है.

सिख के साथ दलित वोट बैंक पर नजर 

राहुल गांधी ने पंजाब में स्वर्ण मंदिर में मात्था टेकर सिख समुदाय को साधने की रणनीति बनाई है तो वाल्मिकी मंदिर में दर्शन और दोआब के जालंधर को अपनी पहली रैली के लिए चुना है. कांग्रेस द्वारा पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले बनाए गए दलित सियासत के समीकरणों के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है. पंजाब में सबसे ज्यादा दलित वोट बैंक वाले दोआबा से राहुल गांधी इसीलिए पंजाब के चुनावी प्रचार का आगाज कर रहे हैं. 

Advertisement

पंजाब में कांग्रेस दलित वोट बैंक पर पकड़ और मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को किनारे कर तमाम दावों के बीच चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बना दिया था. पार्टी ने संकेत दे दिया था कि पंजाब में कांग्रेस अब दलित सियासत को सबसे आगे लेकर चलेगी. यही वजह थी कि राहुल के दौरे के मद्देनजर ही चरणजीत सिंह चन्नी ने गणतंत्र दिवस समारोह में झंडा फहराने के लिए जालंधर का चुनाव किया था. 

सीएम चन्नी ने बुधवार को झंडा फहराने के बाद कांग्रेसियों के साथ बैठक करके राहुल गांधी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा की थी. इस मौके पर पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे. जालंधर जिले की जालंधर पश्चिम, करतारपुर, आदमपुर, फिल्लौर सहित दोआबा की एक दर्जन से ज्यादा विधानसभा सीटों पर दलित वोट बैंक निर्णायक हैं. ऐसे में कांग्रेस किसी भी कीमत पर उन्हें अपने पक्ष में करना चाहती है. इसी मद्देनजर कांग्रेस ने चुनावी अभियान जालंधर से करने की कवायद कर रहे हैं. 

बता दें पंजाब कांग्रेस के नेता इस इंतजार में हैं कि राहुल गांधी अपने दौरे के दौरान सीएम के कैडिंडेट का ऐलान करते हैं या नहीं. कांग्रेस पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में किसी को भी चेहरा घोषित करने से बच रही है. कांग्रेस पार्टी बार बार दावा कर रही है कि वह चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के भीतर किसी एक को सीएम उम्मीदवार घोषित करने का दबाव बढ़ता जा रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement