
Panchayat Aajtak Lucknow: यूपी विधानसभा चुनाव के माहौल पर चर्चा के लिए सोमवार को 'पंचायत आजतक लखनऊ' का आयोजन किया गया. इस मंच पर किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे और 'किसानों के दिल में क्या है' टॉपिक पर अपनी राय रखी.
इस दौरान जब राकेश टिकैत से आरएलडी नेता जयंत चौधरी के साथ हवन में शामिल होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो एक सरकारी कार्यक्रम था. एंकर चित्रा त्रिपाठी ने जब पूछा कि जयंत चौधरी कान में क्या फुसफुसा रहे थे, इस सवाल पर टिकैत ने कहा, ''वो कान में कह रहे थे कि घी गर्म नहीं है, घी ठंडा हो रहा है, मैं घी ज्यादा डालूंगा, आप सामग्री ज्यादा डालो, इसे गर्म करेंगे.''
बता दें कि 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर हवन का आयोजन किया गया था. इस हवन में चौधरी चरण सिंह के पौत्र और आरएलडी नेता जयंत चौधरी थे, उनके साथ राकेश टिकैत भी नजर आए. यहीं से ऐसी तस्वीर सामने आई थी जिसमें जयंत टिकैत के कान में कुछ कह रहे थे. इसी पर टिकैत ने जवाब दिया.
राकेश टिकैत ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी के लिए दिल्ली सरकार हवन कराती है, उसी में हम भी शामिल हुए और सरकार किसी पार्टी की नहीं होती. हम इस बात की निगरानी रखेंगे कि कोई प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री किसी पार्टी के लिए तो प्रचार नहीं कर रहा है, अगर आंदोलन ठीक होगा तो सरकारें अच्छे काम करेंगी.
जब राकेश टिकैत से पूछा गया कि किसी दल के लिए प्रचार कर रहे हैं या कोई रणनीति बना रहे हैं? इस सवाल पर टिकैत ने कहा कि एक साल के किसान आंदोलन से मैदान तैयार हो गया है, जिसको जो करना है वो करे.