Advertisement

RSS से जुड़े संगठन की UP में मुस्लिमों को जोड़ने की पहल, धर्म संसद में दिए गए बयान की आलोचना

UP assembly elections 2022: RSS की मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की बैठकों के दौरान मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने उत्तराखंड में हुई 'धर्म संसद' में की गई टिप्पणियों का जिक्र किया. साथ ही इसे चिंताजनक बताया.

 सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST
  • मुस्लिम मौलवियों और विद्वानों के साथ बैठक कर चर्चा की
  • टीम ने अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर में चलाया अभियान

UP assembly elections: यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं. इसके तहत RSS से जुड़ी संस्था मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) की यूपी में मुस्लिम संगठनों को जोड़ने की पहल कर रही है. इसके तहत संघ की मुस्लिम शाखा ने उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में जन जागरूकता अभियान चलाया. विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के लिए समुदाय का समर्थन जुटाने के लिए मुस्लिम मौलवियों और विद्वानों के साथ बैठक की गई.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक बैठकों के दौरान मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने उत्तराखंड में हुई 'धर्म संसद' में की गई टिप्पणियों का जिक्र किया. साथ ही इसे चिंताजनक बताया. वहीं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने कहा कि हमने जामा मस्जिद के मौलाना, काजी और मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ समुदाय के सदस्यों की समस्याओं और उनके समाधान पर बात की.

संघ का धर्म संसद से कोई लेना-देना नहीं

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुताबिक पदाधिकारियों को लगा कि धर्म संसद में जिस तरह के बयान दिए गए हैं, वे किसी भी सभ्य समाज के लिए सही नहीं हैं. संगठन के मुताबिक सरकार और संघ का ऐसी धर्म संसद से कोई लेना-देना नहीं हैं. बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों को यह भी बताया कि मंच ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करता है. यह उनकी टिप्पणी की कड़ी निंदा करता है.

Advertisement

मुस्लिम समाज की महिलाओं की शिक्षा पर जोर

मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ बैठक में मुस्लिम समाज की महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता से जुड़े मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई. एजेंसी के मुताबिक समुदाय के सदस्यों को आश्वासन दिया गया कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच चुनाव खत्म होने के बाद भी उनके साथ बातचीत करना जारी रखेगा.

अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर में चलाया अभियान 

बता दें कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) की 10 सदस्यीय टीम ने अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर में अभियान चलाया. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अख्तर, संगठन के मदरसा सेल के प्रमुख मजहर खान और उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष बिलाल उर रहमान ने अभियान में शामिल लोगों के साथ चर्चा की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement