
सहारनपुर में कांग्रेस (Congress) छोड़कर छोड़कर सपा (SP) ज्वाइन करने का ऐलान करने वाले इमरान मसूद (Imran Masood) सहित 300 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. मसूद ने सोमवार को अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ने और सपा में जाने का ऐलान था.
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने आज कांग्रेस का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर अपना भरोसा जताया है. इस बात का ऐलान करने के लिए इमरान ने अपने घर के बाहर एक सभा की थी. इस मौके पर इमरान मसूद ने एक सभा की, जिसमें काफी भीड़ जमा हो गई थी.
सहारनपुर एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि इमरान ने सभा की पहले से कोई इजाजत नहीं ली थी. काफी भीड़ जमा हुई थी. सभा में कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा था. किसी ने मास्क नहीं पहना था. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था. इसके अलावा पूरे प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू है, उसका भी पालन नहीं किया गया. एसएसपी ने कहा कि इमरान मसूद और 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
अखिलेश का समर्थन करना हमारे लिए जरूरी था: मसूद
सहारनपुर में इमरान मसूद ने अपने समर्थकों के साथ मीटिंग की और अखिलेश यादव से मिलकर उनको समर्थन देने की बात कहने के बाद उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं बहुत दिन से प्रयास में था. यह उसी का नतीजा है. उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस से कोई नाराज़गी नहीं है. प्रियंका गांधी ने मुझे बेहद सम्मान दिया, मैं उनका शुक्रगुजार हूं, लेकिन परिस्थितियां इस प्रकार की हो गईं कि उत्तर प्रदेश के अंदर अखिलेश का समर्थन करना हमारे लिए जरूरी था.