Advertisement

अब 'महकेगी' यूपी की चुनावी फिजा, अखिलेश ने लॉन्च किया 'समाजवादी परफ्यूम'

समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को 'समाजवादी इत्र' नाम से परफ्यूम लॉन्च किया. इस दौरान सपा एमएलसी पुष्पराज जैन ने कहा कि इस परफ्यूम से 2022 में नफरत खत्म हो जाएगी.

अखिलेश ने कहा कि इसकी खुशबू 2022 में असर दिखाएगी. अखिलेश ने कहा कि इसकी खुशबू 2022 में असर दिखाएगी.
अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST
  • अखिलेश ने लॉन्च किया समाजवादी परफ्यूम
  • सपा एमएलसी पम्पी जैन ने किया है तैयार

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अब तैयारियां तेज हो गई हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को 'समाजवादी इत्र' नाम से परफ्यूम लॉन्च किया. इस दौरान सपा एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी ने कहा कि इस परफ्यूम से 2022 में नफरत खत्म हो जाएगी.

इस इत्र को कन्नौज से सपा एमएलसी पम्पी जैन ने तैयार किया है. उन्होंने बताया कि इस इत्र को तैयार करने में 2 वैज्ञानिकों को 4 महीने का समय लगा. इसकी खास बात ये है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक इस इत्र में 22 प्राकृतिक इत्र का उपयोग किया गया है. आप इसको यूज करेंगे तो आपको समाजवाद की सुगंध महसूस होगी, भाईचारा महसूस होगा और कन्नौज की मिट्टी का भी इसमें उपयोग किया गया.

उन्होंने बताया कि 22 खुशबुओं का इसलिए मेल किया गया क्योंकि नफरत की आंधी जो फैली हुई है, उसे ये इत्र खत्म करके प्रेम का माहौल बनाने का काम करेगी.  उन्होंने बताया कि एक और प्राकृतिक इत्र को बनाने की तैयारी हो रही है जो 2024 में लॉन्च होगा जो 2024 में पूरे देश में नफरत की फैली आंधी को हटाने का काम करेगी. 

Advertisement

इस परफ्यूम को लॉन्च करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इसकी खुशबू का असर 2022 में दिखाई देगा. इस दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी के दौरान भ्रष्टाचार खत्म होने का दावा किया गया था, लेकिन यूपी में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जानबूझकर जनता को परेशान करने के लिए नोटबंदी की गई और इतने साल गुजरने के बाद बीजेपी को इसके फायदे बताने चाहिए. अखिलेश ने कहा कि लोगों को अपने ही पैसे निकालने के लिए लोगों को लाठी खानी पड़ी, अपमानित होना पड़ा. 

लखीमपुर हिंसा का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि तीन इंजन वाली सरकार यूपी की कानून व्यवस्था को ध्वस्त कर रही है. एक दिल्ली वाला इंजन, दूसरा यूपी वाला इंजन और तीसरा लखीमपुर वाला इंजन... ये ट्रिपल इंजन की सरकार कानून व्यवस्था को ध्वस्त कर रही है.

Advertisement

अखिलेश ने परफ्यूम के बारे में कहा कि एक बहुत अच्छा परफ्यूम बना है और ये समाजवादी विचारधारा याद दिलाती जाएगी. अखिलेश ने पम्पी जैन को बधाई देते हुए कहा कि परफ्यूम का रंग भी लाल-हरा रखा है आपने, अगर ये बोतल दूसरी जगह चली जाए तो वो खुशबू भले ही न बदल पाएं लेकिन रंग जरूर बदल देंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement