Advertisement

UP Election 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ का सख्त संदेश- दंगा करोगे तो चलेगा बुलडोजर

UP Election: यूपी में कुछ ही घंटों के बाद अब पहले चरण का प्रचार थम जाएगा. इससे पहले सोमवार को सीएम योगी मलियाना में जनसभा कर रहे थे. उन्होंने विपक्ष पर करारा हमला किया. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर से अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा कि 10 मार्च के बाद इनकी पूरी गर्मी शांत हो जाएगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • मेरठ,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST
  • योगी फिर बोले- 10 मार्च के बाद शांत हो जाएगी गर्मी
  • मलियाना में जनसभा के दौरान दंगों का जिक्र किया

UP Election: यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है. इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां पूरा जोर लगा रही है. बता दें कि पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिर दौर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के अलावा तमाम राजनीतिक दल अभी तक अपने घरों में छिपे रहे. अब चुनाव से ठीक पहले सभी बाहर आ गए हैं. सीएम योगी ने कहा कि मैं उन्हें 10 मार्च तक इंतजार करने के लिए कहता हूं, उसके बाद इनकी पूरी गर्मी शांत हो जाएगी.

Advertisement

सीएम योगी ने PAC के काम की तारीफ की

बता दें कि सीएम योगी ने सोमवार को मलियाना में जनसभा की. सभा में सीएम ने कहा कि 1987 में मलियाना में भयंकर दंगा हुआ था. सपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. उन्होंने दंगों में PAC की भूमिका की तारीफ की. सीएम बोले कि अगर तब PAC नहीं आती तो दंगाई दलित बस्तियों में आग लगा देते. 

'दंगवादी बेशर्मी से वोट मांगने आते हैं'

सीएम ने कहा कि सपा और कांग्रेस की सरकार भारत की आन-बान-शान को नुकसान पहुंचाती आई हैं. कैराना में पलायन हुए, दंगे ही दंगे हुए, लेकिन अब चुनाव आने पर दंगावादी बेशर्मी से वोट मांगने आते हैं.

योगी बोले- चुनाव 80 बनाम 20 का होगा

सीएम योगी बोले कि यहां कर्फ्यू नहीं, कांवड़ यात्रा निकलती है. लेकिन दंगाइयों को एक बात और ध्यान रखनी होगी, दंगा करेंगे तो बुलडोजर भी चलेगा. मैंने कहा था चुनाव 80 बनाम 20 का होगा.

Advertisement

पहले चरण का चुनाव प्रचार अंतिम दौर में

पहले चरण का चुनाव प्रचार अब खत्म होने को है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से सियासत में ध्रुवीकरण करने की कोशिश की. बता दें कि मलियाना जाटव बहुल इलाका है. यहां परंपरागत तौर पर दलितों की जाटव बिरादरी मायावती को वोट करती आई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement