Advertisement

सपा की पहली लिस्ट, 64 OBC, 31 मुस्लिम उम्मीदवार, जेल में बंद आजम भी मैदान में

UP Elections 2022: समाजवादी पार्टी ने 159 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. पहली लिस्ट के मुताबिक, जेल में बंद आजम खान अपनी पारंपरिक सीट रामपुर से चुनावी रण में उतरेंगे और उनके बेटे अब्दुल्ला को पार्टी ने स्वार सीट से उम्मीदवार बनाया है. 159 नामों की लिस्ट में सपा ने 'M-Y' यानी मुस्लिम-यादवों के समीकरण को साधने की कोशिश की है.

समाजवादी पार्टी की नजर गैर यादव ओबीसी वोटों पर ज्यादा है. (फाइल फोटो) समाजवादी पार्टी की नजर गैर यादव ओबीसी वोटों पर ज्यादा है. (फाइल फोटो)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST
  • 31 मुस्लिमों और 12 यादवों को बनाया उम्मीदवार
  • लिस्ट में 8 वैश्य, 7 ठाकुर, 9 ब्राह्मण प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने सोमवार को अपने 159 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी. पार्टी के मुखिया अखिलेश सिंह यादव मैनपुरी जनपद की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, सीतापुर जेल में बंद आजम खान को रामपुर से चुनावी मैदान में उतारा गया है जबकि जमानत पर जेल से बाहर आए आजम के बेटे अब्दुल्ला को स्वार सीट से सपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement

सपा ने सूची में 31 मुस्लिमों और 12 यादवों को उम्मीदवार बनाया है. इससे प्रतीत होता है कि पार्टी की नजर गैर यादव ओबीसी वोटों पर ज्यादा है. 159 में ओबीसी प्रत्याशियों की संख्या 64 है.

इसके अलावा, अनुसूचित जाति के 32 उम्मीदवारों को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है. वहीं, 8 वैश्य, 7 ठाकुर, 9 ब्राह्मण, 3 सिख प्रत्याशियों पर भी दांव लगाया गया है. 

यह भी पढ़ें: सपा ने आजम खान-नाहिद हसन को दिया टिकट, देखें 159 प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट

अखिलेश यादव ने इन प्रत्याशियों में बसपा से आए 3, कांग्रेस और बीजेपी से आए 2-2 प्रत्याशियों को सपा का उम्मीदवार बनाया है. साथ ही 159 की इस लिस्ट में 11 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है. 

बीते कुछ दिनों सुर्खियों में चल रहे कैराना सीट से समाजवादी पार्टी ने नाहिद हसन को टिकट दिया है. गैंगस्टर एक्ट में नाहिद हसन जेल में बंद हैं. इससे पहले उनकी बहन इकरा हसन के चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा थी.  प्रत्याशी आजम खान और नाहिद हसन को लेकर बीजेपी ने सपा पर निशाना साधा है. BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने तंस कसते हुए कहा, ''समाजवादी पार्टी की मजबूरी है, गुंडों अपराधियों को प्रत्याशी बनाना जरूरी है. लिस्ट नई, अपराधी वही!!'' उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा, ''समाजवादी पार्टी का खुल्ला खेल, कुछ प्रत्याशी बेल पर तो कुछ प्रत्याशी जेल में..''

Advertisement

बता दें कि यूपी में 403 सीटों पर कुल सात चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा और इसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी से होगी. वहीं, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, 5वें चरण का मतदान 27 फ़रवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और 7 वें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement