Advertisement

UP: सपा ने चुनाव आयोग से की BJP की शिकायत, पूर्व IPS असीम अरुण पर भी उठाए सवाल

UP Elections 2022: समाजवादी पार्टी की शिकायत है कि सत्तारूढ़ दल भाजपा के मंत्री, विधायक, नेता और कार्यकर्ता खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं जबकि उनके कार्यक्रमों और कार्यालय पर पूरी पाबंदी लगा दी गई है.

सपा ने बीजेपी पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप. (फाइल फोटो) सपा ने बीजेपी पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप. (फाइल फोटो)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST
  • गुजरात के लोग कर रहे यूपी चुनाव को प्रभावित: SP
  • सूचना विभाग के विज्ञापनों के जरिए BJP का प्रचार: सपा

समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर बीजेपी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. सपा ने मंगलवार को अपनी शिकायत में कहा कि गुजरात सहित अन्य राज्यों से यूपी में आ रहे लोग विधानसभा चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं. वहीं, पूर्व आईपीएस असीम अरुण और उनके साथ पिछले 5 साल तक तैनात अधिकारियों की जांच की मांग की.

Advertisement

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से यूपी चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक रूप से संपन्न कराने के लिए आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने और सख्ती बरतने की मांग की है.

गुजरात के लोगों को यूपी से बाहर किया जाए

चौधरी ने बताया गुजरात सहित अन्य राज्यों के बाहरी लोग बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों की विधान सभाओं में चुनाव को प्रभावित करने में शामिल हैं, उन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए और ऐसे लोगों को उत्तर प्रदेश से बाहर किया जाए.

IPS के साथ रहे लोगों को पद से हटाया जाए

सपा की मांग है कि पूर्व आईपीएस असीम अरुण और उनके साथ पिछले पांच वर्षो से तैनात रहे अधिकारियों और पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण लोगों की जांच की जाए, और चुनाव के दौरान उन्हें पदों से मुक्त किया जाए. साथ ही ऐसे लोगों की जांच करके संलिप्त अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए.

Advertisement

आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने के आरोप

मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों और कार्यालय पर पूरी पाबंदी लगा दी गई है और गाड़ियों के चालान किए जा रहे हैं, जबकि सत्तारूढ़ दल भाजपा के मंत्री, विधायक, नेता और कार्यकर्ता खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. गोरखपुर और अमरोहा में भाजपा के प्रत्याशी कोरोना गाइडलाइन का सरेआम मजाक उड़ा रहे हैं.

अखिलेश यादव बोले- सपा की सरकार आई तो BJP के विज्ञापन पर खर्च करने वाले अफसर नपेंगे

इसके अलावा, समाजवादी पार्टी की शिकायत है कि उत्तर प्रदेश का सूचना विभाग सत्तारूढ़ दल भाजपा के प्रचार और प्रसार के लिए लगातार सरकारी विज्ञापन जारी कर रहा है. इस पर तत्काल रोक लगाई जाए और जांच करके संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement