Advertisement

पंचायत आज तक 2021: बीएसपी में इतनी लंबी पारी का सीक्रेट क्या है? सतीश चंद्र मिश्र ने ये दिया जवाब

Panchayat Aaj Tak UP 2021: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने आज पंचायत आजतक यूपी 2021 के कार्यक्रम में शिरकत किया और बताया कि बीएसपी में उनकी इतनी लंबी पारी का क्या सीक्रेट है?

पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST
  • पंचायत आजतक यूपी में सतीश चंद्र मिश्र
  • सतीश मिश्र ने पार्टी छोड़ने वालों पर साधा निशाना

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. उससे पहले यूपी चुनाव को लेकर आजतक की एक बड़ी 'चुनावी महाबैठक' हुई. इसमें बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने शिरकत किया.

बसपा से पुराने नेताओं के मोहभंग होने के सवाल पर सतीश चंद्र मिश्र ने कहा, 'जिनका आप नाम ले रहे हैं, उनको देख लीजिए, वहां कहां से आए थे, उन्हें किसने उठाने का काम किया, इसके बाद भी अगर आप पार्टी छोड़ देते हैं या आपको एंटी-पार्टी गतिविधि में निकाल दिया जाता है और फिर आप किसी दूसरी पार्टी में चले जाते हैं तो उससे फर्क नहीं पड़ता है.'

Advertisement

सतीश चंद्र मिश्र ने कहा, 'बसपा का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि जो लोग इसे छोड़कर गए, वह कुछ साल तो दिखे, लेकिन उसके बाद उनका कुछ अता-पता नहीं रहता है, जिसका लिया आप उसको धोखा दे रहे हैं तो सभी लोग देख रहे हैं, बसपा में मैं पहले दिन से हूं, उससे पहले मैं वकालत करता था, मुझे मायावतीजी ने राज्यसभा भेजा.'

पंचायत आजतक यूपी 2021 की लाइव कवरेज यहां पढ़िए

दूसरी पार्टियों से प्रलोभन मिलने के सवाल पर बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा, 'मैं इस बात पर नहीं जाता लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूं जिस दिन हम उन सब चीजों में पड़ गए तो उस दिन हमें रहने की जरुरत नहीं है, हमको पार्टी नहीं दुनिया छोड़ देनी पड़ेगी, जब तक रहेंगे, इसी पार्टी में रहेंगे.'

Advertisement

बीएसपी में इतने लंबे समय तक टिके रहने का सीक्रेट क्या है?

इस सवाल का जवाब देते हुए बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा, 'हो सकता है कि अब उन लोगों की तरह बड़े भारी राजनीतिज्ञ नहीं हैं, हम आम आदमी हैं, एक वकालत करते हुए इसमें आ गए हैं और हमको कोई इच्छा भी नहीं है कि हम ये बन जाएं, जिसने हमको मान-सम्मान दिया, हम उसके साथ हैं, उसके लिए लड़ेंगे.'

सतीश चंद्र मिश्र ने कहा, 'हमारे साथ यह नहीं है कि हम अपना पर्सनल गेन देखे, हम क्षणिक नहीं देखते, हम उस खानदान से हैं, जहां हमारे अंदर यह सब संस्कार नहीं डाले गए हैं.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement