Advertisement

पंचायत आज तक 2021: सतीश महाना बोले- कांग्रेस इनोवा पार्टी है, 2022 में वो स्कूटर हो जाएगी और बसपा इनोवा

चुनाव में मुख्य लड़ाई किस दल से है? इस पर सतीश महाना ने कहा कि बहुत दूर मुझे दो दल दिखाई देते हैं. दूसरी-तीसरे पर किसे आना वो उन्हें तय करना है, हमारे आमने-सामने कोई नहीं है.

पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: सतीश महाना पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: सतीश महाना
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:39 AM IST
  • 'पंचायत आजतक' में पहुंचे सतीश महाना
  • कहा- बीजेपी की 325 से ज्यादा सीटें आएंगी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर हैं. इस सियासी हलचल के बीच आजतक की ओर से आयोजित 'पंचायत आजतक' (Panchayat AajTak) कार्यक्रम में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने शिरकत की.

'पंचायत आजतक' के Expressway Ki Ganga सेशन में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवालों पर सतीश महाना ने बेबाकी से अपनी राय रखी. चुनाव में मुख्य लड़ाई किस दल से है? इस सवाल पर सतीश महाना ने कहा कि बहुत दूर मुझे दो दल दिखाई देते हैं. दूसरी-तीसरे पर किसे आना वो उन्हें तय करना है, हमारे आमने-सामने कोई नहीं है.

Advertisement

सतीश महाना ने कांग्रेस पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इनोवा पार्टी है. इनोवा में 7 सीटें होती हैं, कांग्रेस के पास 7 थीं, अब एक चली गई. चुनाव के बाद वो स्कूटर पार्टी हो जाएगी और बसपा इनोवा पार्टी. वहीं, समाजवादी पार्टी भी अपना लक्ष्य तय कर चुकी है. 

हमारी रणनीति यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की हैः चंद्रशेखर आजाद

'बाइस में बाइसिकल' पर ली चुटकी 

अखिलेश यादव के 'बाइस में बाइसिकल' वाले बयान पर सतीश महाना ने कहा कि इस बार हमारी 325 से ज्यादा सीटें आ रही हैं, पहले भी इसी के आसपास थीं, हम 75 सीट के आसपास विपक्ष के लिए छोड़ देते हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी ने तय कर लिया है कि 22 में बाइसिकल यानी 22 सीट. ये खुद समाजवादी पार्टी ने तय किया है, हमने ये नहीं कहा है कि आप 23 सीट लेंगे या 20, उन्होंने खुद तय किया बाइस में बाइसिकल. 

डर की वजह से उद्योगपति नहीं आते थे यूपी

Advertisement

सतीश महाना ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में उद्योग को लेकर ना तो संबंध था और ना ही संवाद. अशांति, डर की वजह से उद्योगपति निवेश के लिए नहीं आते थे, लेकिन आज स्थिति बदल गई है. अब उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल हब है. योगी सरकार में उत्तर प्रदेश उद्योगों की पहली पसंद बना है. 

यूपी में विदेश से भी आ रहे हैं निवेश 

उन्होंने कहा कि पहले इंड्स्ट्रीयल प्लॉट निकालते थे तो बहुत कम लोग आते थे, लेकिन आज एक प्लॉट के लिए 100 लोग आते हैं. एक वक्त था, जब अडानी जैसे ग्रुप उत्तर प्रदेश में आना नहीं चाहते थे, लेकिन अब अडानी ग्रुप को जमीन अलॉट की गई है और उनका डेटा सेंटर बनेगा. मुंबई के हीरानंदानी भी यूपी में डेटा सेंटर बना रहे हैं. अब तो यूपी में विदेश से भी निवेश आ रहे हैं.

इंस्वेस्टर समिट के बाद से आए बदलाव

रोजगार के सवाल पर सतीश महाना ने कहा कि सबसे ज्यादा रोजगार कृषि क्षेत्र में दिया जाता है, लेकिन कहा उद्योग क्षेत्र के लिए जाता है, जबकि ऐसा नहीं है. उद्योग के क्षेत्र में रोजगार 15 से 20  प्रतिशत तक होते हैं. हमारी सरकार ने इस क्षेत्र में  करीब 10 लाख रोजगार दिए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे इंस्वेस्टर समिट की चर्चा आज भी होती है. ये एक बड़ा मंच था जिसके बाद से उद्योग क्षेत्र में बड़े बदलाव आए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement