Advertisement

Shahjahanpur Election Result: शाहजहांपुर जिले में SP पर भारी BJP, सभी 6 सीटों पर जीती

UP Assembly Election 2022 Results: शाहजहांपुर जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को जीत मिली है. जिले में भारतीय जनता पार्टी अच्छा प्रदर्शन करती हुई दिखी.

UP Assembly Election Results 2022 (File Photo-Getty Images) UP Assembly Election Results 2022 (File Photo-Getty Images)
अजय भारतीय
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:20 AM IST
  • शाहजहांपुर जिले में सपा पर भारी बीजेपी
  • शाहजहांपुर जिले में सभी 6 सीटों पर BJP जीती

UP Election 2022 Result Live Update: शाहजहांपुर जिले की छह विधानसभा सीटों पर नतीजे आ चुके हैं. भाजपा ने यहां क्लीन स्वीप किया है. बता दें कि शाहजहांपुर जिले में दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी. 

शाहजहांपुर जिले की किस विधानसभा सीट पर क्या है हाल? 

कटरा: सपा प्रत्याशी राजेश यादव मामूली अंतर से चुनाव जीतने से चूक गए. बीजेपी प्रत्याशी वीर विक्रम सिंह ने राजेश यादव को हरा दिया.  बीएसपी के राजेश कश्यप और कांग्रेस के मुन्ना सिंह भी चुनाव मैदान में थे. यहां से 2017 के चुनाव में बीजेपी के वीर विक्रम सिंह जीते थे. 

Advertisement

जलालाबाद: बीजेपी के हरि प्रकाश वर्मा ने यहां से जीत हासिल की. वहीं सपा प्रत्याशी नीरज नलिनीश दूसरे नंबर पर रहे. बीएसपी के अनिरुद्ध यादव और कांग्रेस की गीरमीत कौर भी चुनाव मैदान में थी. 2017 के चुनाव में इस सीट से सपा के शरदवीर सिंह जीते थे. 

तिलहर: तिलहर में भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा ने सपा प्रत्याशी रोशनलाल वर्मा को 13,277 वोटों से शिकस्त दी. BSP के नवाब फैजल अली खान, कांग्रेस के रजनीश गुप्ता भी चुनावी मैदान में थे. बीजेपी के रौशन लाल वर्मा यहां से 2017 के चुनाव में जीते थे.

ददरौल: ददरौल में भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह ने सपा के राजेश वर्मा को 9701 वोटों से मात दी. बीएसपी के चंद्रकेतू मौर्य और कांग्रेस से तनवीर खान भी चुनावी मैदान में थे. यहां से 2017 के चुनाव में बीजेपी के मानवेंद्र सिंह जीते थे.

पुवायां- पुवायां में भाजपा प्रत्याशी चेतराम ने सपा प्रत्याशी उपेंद्रपाल को 51,578 वोटों से हराया. बीएसपी के उदय वीर सिंह, कांग्रेस की अनुज कुमारी भी चुनावी मैदान में थी. 2017 के चुनाव में बीजेपी के चेतराम यहां से जीते थे. 

Advertisement

शाहजहांपुर: कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सपा प्रत्याशी तनवीर खां को 9313 वोटों से हरा दिया. वह लगातार नौंवी बार विधायक बने हैं. उन्हें 1,09,942 वोट हासिल हुए. बीएसपी के टिकट पर सर्वेश चंद्र और कांग्रेस की पूनम चुनाव भी चुनावी मैदान में थी. 2017 में यहां से बीजेपी के सुरेश कुमार खन्ना जीते थे.

शाहजहांपुर जिले की छह विधानसभा में 58.83 फीसदी वोटिंग हुई थी. जिले में सबसे ज्यादा ददरौल विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई और सबसे कम शाहजहांपुर में. कटरा में 57.46 फीसदी, जलालाबाद में 58.95 फीसदी, तिलहर में 59.86 प्रतिशत, ददरौल में 62.83 प्रतिशत, पुवायां में 60.29 फीसदी, शाहजहांपुर में 54.10 फीसदी मतदान हुआ था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement