Advertisement

यूपी में नई 'चुनावी खिचड़ी', शिवपाल के घर जुटे ओवैसी-राजभर और चंद्रशेखर

यूपी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के घर पर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के बीच अहम बैठक हुई. इसमें चंद्रशेखर आजाद रावण (Chandrashekhar Azad Ravan) भी उनके साथ रहे.

शिवपाल यादव. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे) शिवपाल यादव. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST
  • ओवैसी-राजभर के साथ शिवपाल की बैठक
  • चंद्रशेखर आजाद रावण भी बैठक में मौजूद

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) है. उससे पहले सियासी हलचल भी बढ़ती जा रही है. चुनाव से पहले छोटी-छोटी पार्टियां भी अपनी सियासी चाल चलने में जुट गई हैं. इसी बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के घर बुधवार शाम बड़ी हलचल देखने को मिली.

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ स्थित शिवपाल यादव के घर पर हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली. इस बैठक में उनके साथ आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण (Chandrashekhar Azad Ravan) भी रहे. अब ये बैठक खत्म हो गई है. मीटिंग के बाद किसी ने भी कुछ नहीं कहा और मीडिया से बिना बात किए ही वहां से चले गए. 

Advertisement

हालांकि, बताया जा रहा है कि इस बैठक में यूपी चुनाव (UP Chunav) को लेकर चर्चा हुई. साथ ही गठबंधन को लेकर भी चर्चा की गई. दरअसल, ओवैसी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की अगुवाई में भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया गया है. इसमें अब सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को लेकर मंथन हो रहा है.

ये भी पढ़ें-- मुलायम के जन्मदिन तक इंतजार नहीं करेंगे शिवपाल, अखिलेश यादव को दी 'आखिरी तारीख'

राजभर और ओवैसी के साथ शिवपाल की अब तक कई बार बैठक हो चुकी है, लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है. हालांकि, इसकी एक बड़ी वजह समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बताए जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि अखिलेश और शिवपाल के बीच अब तक गठबंधन को लेकर कोई बात नहीं हुई है. इसके चक्कर में शिवपाल दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन को लेकर अभी फैसला नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि, शिवपाल ने अखिलेश को गठबंधन को लेकर 11 अक्टूबर तक सबकुछ फाइनल करने का अल्टीमेटम दिया है. वहीं, ओवैसी और राजभर ने भी शिवपाल को गठबंधन को लेकर अपना स्टैंड साफ करने को कह दिया है ताकि सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो सके. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement