
यूपी चुनाव (UP Election) में बिजली का मुद्दा बड़ा होता जा रहा है. बिजली को लेकर पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी, वहीं अब यूपी के पूर्व मंत्री शिवपाल यादव वोट अपील के दौरान बिजली के मुद्दे को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इटावा में चुनाव प्रचार के दौरान शिवपाल यादव ने जनता से कहा कि योगी सरकार में बिजली को लेकर जिसके घर छापेमारी हुई है और पर्ची काटी गई है.
शिवपाल ने कहा कि हमारी सरकार बना दो, सरकार आते ही ब्याज सहित जुर्माना वापस दिलाऊंगा. शिवपाल ने कहा कि सरकार बनते ही 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे. जब बिल ही नहीं आएगा तो फिर किस बात की एफआईआर होगी. हमारी सरकार में बिजली के छापे नहीं पड़े, कनेक्शन हो या ना हो फिर भी बिजली जलाओ.
जनता के बीच वोट की अपील करने पहुंच रहे शिवपाल यादव एक के बाद एक कई वायदों की झड़ी लगा रहे हैं. शिवपाल ने कहा कि एक परिवार में एक बेटे को या एक बेटी को सरकारी नौकरी जरूर देंगे. जो लड़के बेरोजगार हैं, उनको अडानी-अंबानी के सरकारी खजाने से 5-5 लाख रुपया रोजगार के लिए देंगे.
शिवपाल ने कहा कि अगर आप लोग (वोटर्स) कहेंगे तो गेहूं और धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए प्रति क्विंटल दिलवाएंगे. आलू और लहसुन सस्ता नहीं होगा. मेरी सरकार में आलू सस्ता नहीं होने दिया था, विदेशों में आलू बेचने के लिए भेज दिया था.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चीफ शिवपाल यादव इटावा जनपद की जसवंत नगर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. वह अपने समर्थकों से डोर टू डोर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने वोट मांगते समय स्थानीय लोगों से कहा कि हमको सपा से गठबंधन में 100 सीटें मिलने चाहिए थी. सोचा था कि समझौते में 40 से 50 सीटें तो मिल ही जाएंगी. जब एक ही सीट मिली तो उसी में तसल्ली कर ली है. अब आप लोगों को जसवंतनगर से रिकॉर्ड मतों से जिताना है.
इटावा जनपद की जसवंतनगर विधानसभा से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल से चुनाव लड़ रहे हैं. तीसरे चरण के चुनाव में 20 फरवरी को यहां मतदान होना है.
(रिपोर्ट- अमित तिवारी)
ये भी पढ़ें