Advertisement

UP Elections 2022: अखिलेश के लिए 'दुआ' करते शिवपाल का छलका दर्द- अगर 100 उम्मीदवार उतार देते तो सपा की...

UP election: उत्तर प्रदेश का चुनावी दंगल चरण पर है. अखिलेश को सीएम बनाने के लिए सपा के खेमे में शामिल हुए प्रसपा नेता शिवपाल यादव की टीस गाहे-बगाहे उभरती रहती है. शिवपाल ने गठबंधन में कम सीटें मिलने पर फिर एक बार अपनी पीड़ा जाहिर की है.

इटावा में मजार पर शिवपाल यादव (फोटो-आजतक) इटावा में मजार पर शिवपाल यादव (फोटो-आजतक)
aajtak.in
  • इटावा,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST
  • शिवपाल ने अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने की मांगी मन्नत
  • शिवपाल की टीस जा नहीं रही, गाहे-बगाहे उभरता है दर्द
  • इटावा जनपद में तीसरे चरण में है मतदान

उत्तर प्रदेश में सोमवार को दूसरे चरण पर मतदान होना है. आज की वोटिंग के साथ ही उत्तर प्रदेश में 100 से ज्यादा सीटों पर जनादेश ईवीएम में बंद हो जाएगा. यूपी में यूं तो पुराने समाजवादी शिवपाल अपने भतीजे अखिलेश के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन सियासी गठबंधन में टिकटों में मामले में हुई उनकी उपेक्षा का दर्द शिवपाल छिपा नहीं पा रहे हैं. 

Advertisement

रविवार को शिवपाल यादव अखिलेश को सीएम बनाने के लिए मन्नत मांगने इटावा के एक मजार में पहुंचे. शिवपाल इटावा में लगातार जनसभाएं कर रहे हैं और अखिलेश के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं. 

अगर 100 सीटों पर अपना कैंडिडेट लड़ा देते तो...

इटावा शहर के मुस्लिम मोहल्लों में प्रचार प्रसार कर रहे शिवपाल रविवार देर रात मेवाती मोहल्ला और साबित गंज पहुंचे. यहां अपना अपना दर्द बयां करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि हमने 3 साल पहले से तैयारी कर ली थी. 100 सीटों पर प्रत्याशी लड़ाना था और हम जानते हैं कि अगर हम प्रत्याशी लड़ा देते तो सपा गठबंधन की कभी सरकार नहीं बनती. लेकिन अब अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाना है.

इटावा में मौलवियों से मिले शिवपाल (फोटो- आजतक)

 

शिवपाल यादव ने इटावा शहर की प्रतिष्ठित डॉक्टर बन्ने मियां की मजार पर मौलानाओं के साथ चादर चढ़ाई और अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने की मन्नत मांगी, साथ ही इटावा के प्रत्याशियों को जीत दिलाने की भी दुआ मांगी. इटावा जनपद में तीसरे चरण में मतदान होना है, 20 फरवरी को इटावा जनपद में वोट डाले जाएंगे.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले भी शिवपाल यादव ने कहा था कि वे बीजेपी से लड़ाई लड़ने के लिए अपनी पार्टी की कुर्बानी दी है और गठबंधन में एक सीट पर राजी हो गए हैं. शिवपाल ने कहा था कि सपा अध्यक्ष से अपनी पार्टी के लिए 100 सीटें मांगी थीं, लेकिन मिली सिर्फ एक. फिर भी उन्होंने अखिलेश को ही अपना नेता मान लिया है.  

मजार पर दुआ मांगने पहुंचे शिवपाल (फोटो- आजतक)

बीजेपी पर शिवपाल का हमला

शिवपाल अपनी सभाओं में अपनी टीस जाहिर कर रहे हैं तो बीजेपी पर हमला करने में भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. शिवपाल ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में 58 सीटों में 50 सीटें सपा गठबंधन जीत रही है. उन्होंने कहा कि  भाजपा की सरकार ने पूंजीपतियों को बढ़ाने का काम किया है और वहीं पूंजीपति रुपया लेकर भाग गए, कई हजार करोड़ रुपए का गबन कर वे विदेश भाग गए. 

शिवपाल ने कहा कि 10 मार्च को जिस मोहल्ले से समाजवादी पार्टी को 90 से 95% उस बूथ और वार्ड को याद किया जाएगा और वहां का काम प्राथमिकता से किया जाएगा. 

(इनपुट- अमित तिवारी)
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement