Advertisement

UP Election 2022: यूपी में आधी हुई प्रति यूनिट बिजली की कीमत, फिक्स चार्ज भी घटाया गया

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बिजली दरों में कमी का बड़ा ऐलान किया है, जिसमें शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रुपये यूनिट से घटकर 3 रुपये यूनिट की बात कही है. वहीं फिक्स चार्ज 130 रुपये हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपये हॉर्स पावर करने का ऐलान किया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST
  • यूपी में बीजेपी ने चला बड़ा दांव
  • आम आदमी पार्टी और सपा कर चुकी है फ्री का ऐलान
  • यूपी में घटी गईं बिजली दरें

यूपी में चुनाव से पहले तमाम चुनावी वादों की झड़ी लगती जा रही है. एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने सरकार बनने पर यूपी में तीन सौ यूनिट बिजली फ्री का वादा किया है तो वहीं बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है. बीजेपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बिजली दरों में कमी का बड़ा ऐलान किया है, जिसमें शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रुपये यूनिट से घटकर 3 रुपये यूनिट की बात कही है. 

Advertisement

वहीं फिक्स चार्ज 130 रुपये हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपये हॉर्स पावर करने का ऐलान किया. इतना ही नहीं श्रीकांत शर्मा ने यह भी ट्वीट किया कि निजी नलकूप के नये बिलों में ग्रामीण मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 2 रुपये यूनिट से घटकर 1 रुपये  यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये प्रति हॉर्स पावर से घटकर 35 रुपये हॉर्स पावर होगा. साथ ही साथ अनमीटर्ड कनेक्शन में फिक्स चार्ज 170 रुपये हॉर्स पावर की जगह 85 रुपये हॉर्स पावर होगा.

 

अखिलेश का 300 यूनिट फ्री का वादा

इससे पहले हाल ही में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चुनावी वादे में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है. इसके अलावा किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिलेगी.

आप ने ली चुटकी

तो वहीं आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने अखिलेश यादव की घोषणा पर लखनऊ में हुई एक जनसभा में चुटकी ली. उन्होंने कहा कि आजकल कई दल जगह जगह जाकर 300 यूनिट और 200 यूनिट फ्री बिजली देने का दावा कर रहे हैं, लेकिन यह कोई नहीं दे सकता है. इसका फॉर्मूला सिर्फ और सिर्फ हमारी सरकार को आता है. 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement