Advertisement

UP Elections: सपा से टिकट न मिलने पर फूट-फूटकर रोने वाले पूर्व विधायक मनीष रावत BJP में शामिल

बुधवार की शाम सिधौली में कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के दौरान पूर्व विधायक मनीष रावत जमकर रोए थे. सिधौली सीट से 2012 में विधायक रहे मनीष समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद सुशीला सरोज के दामाद हैं.

सिधौली के पूर्व विधायक मनीष रावत. सिधौली के पूर्व विधायक मनीष रावत.
अरविंद मोहन मिश्रा
  • सीतापुर,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST
  • 2012 में सपा के विधायक रह चुके हैं मनीष रावत
  • सीतापुर जिले की सिधौली सीट से जता रहे थे दावेदारी

एक दिन पहले समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने पर फूट-फूटकर रोने वाले पूर्व विधायक मनीष रावत आज भाजपा में शामिल हो गए. लखनऊ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मनीष रावत को पार्टी की सदस्यता दिलाई. बीजेपी रावत को सीतापुर जिले की सिधौली सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है. 

दरअसल, लंबे समय से सिधौली सीट से अपनी दावेदारी जता रहे मनीष रावत का समाजवादी पार्टी ने ट‍िकट पार्टी ने काट द‍िया था. इससे दुखी पूर्व विधायक अपने समर्थकों के बीच फूट-फूटकर रोते द‍िखे. टिकट कटने से दुखी पूर्व विधायक मनीष रावत ने बगैर किसी का नाम लिए सपा पर निशाना साधा और कहा क‍ि आखिर पैसा जीत गया और सिंधौली की जनता की मेहनत हार गई. 

Advertisement

मनीष रावत सिधौली से 2012 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक रह चुके हैं. बीजेपी का दामन थामने वाले मनीष समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद सुशीला सरोज के दामाद भी हैं.

इसके अलावा, बहुजन समाज पार्टी के नेता और मायावती सरकार के पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र ने शनिवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली. भदोही जिले की औराई सीट से विधायक रह चुके मिश्र ने कहा कि भाजपा की जन कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने यह फैसला लिया है. 2012 में सत्ता से विमुख होने के बाद बसपा अपने उसूलों से भटकती चली गई. इसके चलते अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग और दलित खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement