Advertisement

सपा नेताओं के घर आयकर विभाग की मैराथन रेड, राजीव राय बोले- 15 घंटे की पड़ताल में 17 हजार मिले

Income tax raid: इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों के जाने के बाद सपा नेता राजीव राय लगभग 15 घंटे बाद अपने घर से बाहर निकले. राजीव राय ने कहा कि न तो मुझ पर कोई आपराधिक रिकॉर्ड था न आगे होगा. 

लखनऊ में जैनेंद्र यादव के घर से निकलती आयकर विभाग की टीम (फाइल फोटो) लखनऊ में जैनेंद्र यादव के घर से निकलती आयकर विभाग की टीम (फाइल फोटो)
दुर्गाकिंकर सिंह
  • मऊ,
  • 19 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST
  • 'चार से पांच जगहों पर छापे पड़े'
  • ' चुनाव से पहले हमारे यहां छापा मारा'

उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव अब बेहद नजदीक हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी शनिवार को अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले नेताओं के घर हुई छापेमारी को चुनाव के तहत की गई कार्रवाई से जोड़कर देख रही है. बता दें कि इनकम टैक्स विभाग ने सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के घर 15 घंटे तक छानबीन की. राजीव राय ने दावा किया उनके घर से टीम को महज 17 हजार रुपये ही मिले.

Advertisement

इस कार्रवाई को लेकर अखिलेश यादव ने कहा था कि यह कार्रवाई चुनाव से ठीक पहले जानबूझकर की गई है. हालांकि अभी ED और CBI भी आएंगे. बता दें कि शनिवार की सुबह करीब 7 बजे इनकम टैक्स विभाग की टीम मऊ में राजीव राय के घर पहुंच गई थी.

सपा नेता राजीव राय कार्रवाई के बाद घर से बाहर निकले.

इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों के जाने के बाद सपा नेता राजीव राय लगभग 15 घंटे बाद अपने घर से बाहर निकले. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं भावुक और अभिभूत हूं, क्योंकि आप सभी इस संकट की घड़ी में सुबह से यहां मेरे समर्थन में खड़े हुए हैं. राजीव राय ने कहा कि न तो मुझ पर कोई आपराधिक रिकॉर्ड था न आगे होगा. 

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि मैं जनेश्वर मिश्रा का शिष्य हूं. अखिलेश यादव और नेताजी का सिपाही हूं. समाजवादी कार्यकर्ता हूं, हम नहीं डरेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे बेंगलुरु के आवास पर और मेरे सारे संस्थानों पर छापा पड़ा है. 

Advertisement

'मां-पिता और रिश्तेदारों को बंधक बनाया'

कार्रवाई के बाद राजीव राय ने कहा कि जो काम दो घंटे में हो जाता है, उसके लिए 15 घंटे लिए गए. इतना ही नहीं मेरे मां-बाप परिवार और रिश्तेदारों को सुबह से बंधक बनाकर रखा गया. मेरी चार से पांच जगहों पर छापे पड़े हैं. चुनाव से ठीक पहले अगर आप हमारे यहां छापा मारते हैं, तो अधिकारियों का कोई दोष नहीं है. अधिकारी तो अपना काम कर रहे हैं, उनसे शिकायत नहीं हैं, लेकिन यह पूरी कहानी को बयां करता है.

'मेरे घर से टीम को कुछ नहीं मिला'

सपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि आज से पहले मुझे कोई नोटिस नहीं मिला था. ना ही कोई पूछताछ हुई थी. मेरा हर साल इनकम टैक्स फाइल होता है, कभी कुछ नहीं मिला था. न ही दस्तावेजों में कुछ मिला है न ही बड़ी रकम मिली. उन्होंने कहा कि विभाग की टीम मेरा फोन, जीमेल की आईडी-पासवर्ड, पासबुक ले गई है. 

इन नेताओं के घर पड़ा था छापा


शनिवार को इनकम टैक्स विभाग की टीम ने लखनऊ के जैनेंद्र यादव, मैनपुरी के मनोज यादव और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय के घर मऊ में सुबह छापा मारा था. वाराणसी से विभाग की टीम सुबह 7 बजे पहुंच गई थी. छापे की सूचना मिलते ही भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता राजीव राय के घर पहुंच गए थे. इस दौरान उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी. इसे देखते हुए सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था. बता दें कि जैनेंद्र यादव अखिलेश यादव के ओएसडी (OSD)हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement